कपिल शर्मा की हीरोइन ने सेठ के साथ रचाया ब्याह, देखिये INSIDE PHOTOS

 

मंगलवार को कपि‍ल शर्मा की फिल्म ‘फिरंगी’ से बतौर लीड हीरोइन डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस इशि‍ता दत्ता शादी कर ली है. उन्होंने एक्टर वत्सल सेठ के साथ ब्याह रचाया है.कपिल शर्मा की हीरोइन ने सेठ के साथ रचाया ब्याह, देखिये INSIDE PHOTOS

दोनों ने अपने शादी के फंक्शन को निजी रखा. इसमें उनके कुछ ही करीबी लोगों ने शिरकत ही. बॉलीवुड से भी कई सेलेब्स दुल्हा-दुल्हन को बधाई देने पहुंचे थे. देखते हैं शादी की कुछ INSIDE तस्वीरें…

रेस-3 से कमबैक करने वाले बॉबी देओल शादी में नजर आए.

अपनी मां तनुजा के साथ तनीषा मुखर्जी शादी में पहुचीं.

पत्नी काजोल के साथ अजय देवगन भी शादी समारोह में पहुंचे. गोल्डन साड़ी में काजोल बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

बता दें, फिल्म दृश्यम में इशि‍ता ने अजय देवगन की बेटी का रोल प्ले किया था.

ये भी पढ़ें: मिस वर्ल्ड मानुषी का असर, हरियाणा की खाप ने लगाया इन रिवाजों पर बैन

वत्सल और इशिता ने शो ‘रिश्तों का सौदागर-बाजीगर’ में पहली बार साथ काम किया था. तभी से वे एक दूसरे को डेट करने करने लगे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button