कपल ने बुक किया होटल का कमरा, कुंडी लगाते ही चढ़ गए पलंग के ऊपर, खुली खिड़की से लोगों ने देख लिया नजारा!

एक समय था जब भारत में प्रेमी जोड़ों के लिए एकांत में समय बिता पाना काफी मुश्किल होता था. पार्क और बाकी के पब्लिक प्लेस पर किसी के देख लेने का खतरा रहता था. ऐसे में ये कपल अपने अरमान दबाकर बस दूर से ही एक-दूसरे को निहारते रह जाते थे. लेकिन समय के साथ भारत में ओयो होटल की शुरुआत हुई. इन होटल्स में कपल्स को शादी से पहले भी कमरे दिए जाते हैं. ऐसे में इन होटल्स पर कपल्स की भीड़ देखने को मिल जाती है.

एकांत में रोमांस करने की ही नियत से एक कपल ने ओयो में कमरा बुक किया था. कपल कमरे में गया और इस मौके का फायदा उठाने लगा. दोनों ने कमरे की कुण्डी भी लगा ली. लेकिन इस दौरान उनसे एक ऐसी गलती हो गई जिसकी वजह से उनके निजी पल सबके सामने आ गए. कई लोगों ने उन्हें रोमांस करते देख लिया. ये होटल एक ब्रिज के किनारे बना था. ऐसे में ब्रिज के ऊपर से गुजर रहे लोगों की नजर अचानक ओयो की खुली खिड़की पर पड़ गई. बस फिर क्या था. लोगों ने इस मोमेंट को कैमरे में कैद करना शुरू कर दिया.

सरेआम दिख गया रोमांस
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, जहां से ये वायरल हो गया. ब्रिज से गुजर रहे कुछ लोगों ने इस मोमेंट को कैद कर लिया. इसमें एक लड़के ने ब्रिज के ऊपर खड़े होकर पहले तो दोनों को देखा. कपल पलंग पर लेटा एक-दूसरे को किस कर रहा था. कुछ देर बाद ब्रिज पर खड़े लड़के ने जोर से आवाज लगाकर कमरे में बंद कपल को बुलाया और खिड़की बंद कर लेने की सलाह दी. कपल ने तुरंत उठकर कमरे की खिड़की लगा दी.

लोगों ने की तारीफ
जैसे ही ये वीडियो शेयर किया गया तुरंत ही वायरल हो गया. लोगों ने इस वीडियो पर जमकर कमेंटबाजी की. कई ने लिखा कि इसे कहते हैं असली हेल्प. लोगों ने ब्रिज पर खड़े युवक की तारीफ करते हुए लिखा कि अच्छा किया कि कपल को शुरुआत में ही चेता दिया गया. वरना किस से आगे मामला चला गया होता तो इनका एमएमएस बन गया होता. वहीं एक यूजर की पारखी नजर ओयो के नीचे डॉक्टर के बोर्ड पर चली गई. ओयो के नीचे लगे बोर्ड देखने के बाद उसने कमेंट किया कि ये सबसे अच्छी जगह है क्लिनिक खोलने के लिए. अच्छी कमाई होती होगी.

Back to top button