कपड़े की दुकान में लगी आग, तीन महिलाओं की झुलसने से मौत
इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद के धूमनगंज इलाके में सोमवार को एक कपड़े की दुकान में आग लग गई। इस आग में झुलसने से तीन महिलाओं की मौत हो गई। वरिष्ठ अग्निशमन अधिकारी लाल जी गुप्ता ने बताया कि धूमनगंज के सुलेम सराय स्थित एक कपड़े की दुकान से लोगों ने धुआं निकलते देख अग्निशमन विभाग को सूचित किया।
जब तक अग्निशमन दल वहां पहुंचता दुकान में रखे कपड़े धू-धू कर जलने लगे और आग ऊपर की मंजिल में पहुंच गई। ऊपर की मंजिल पर दुकानदार उमेश अपने परिवार के साथ रहता है। हादसे में दुकानदार उमेश की मां रूक्मणी देवी (70) पत्नी स्नेहलता (48) और पुत्री पारूल (22) की आग में जलकर मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: अभी-अभी : 9 साल से कोमा में चल रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री का हुआ निधन
उमेश को दुकान के अन्दर से किसी तरह बाहर निकाला गया लेकिन वह गंभीर रूप से झुलस गया था। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने शार्टसर्किट से आग लगने की आशंका व्यक्त की है। आठ फायर टेंडर से करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। उन्होंने आग से नुकसान के बारे में कोई जानकारी देने में असमर्थता व्यक्त की। उनका कहना है कि आग से बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है।