इतिहास में पहली बार एक भारतीय देगा कनाडा के प्रधानमंत्री को राजनीति में टक्कर

कनाडा के इतिहास में पहली बार होगा की कोई भारतीय उनके प्रधानमंत्री को राजनीति में टक्कर देगा. यह शख्स जगमीत सिंह 38 साल का सिख और पेशे से क्रिमिनल लॉयर है. सोमवार को कनाडा की न्यू डेमोक्रैटिक पार्टी का नेता चुन लिया गया है। इसी के साथ जगमीत सिंह कनाडा के इतिहास में पहली बार देश की किसी बड़ी राजनीतिक पार्टी का नेतृत्व करने वाले पहले नेता बन गए हैं. इतिहास में पहली बार एक भारतीय देगा कनाडा के प्रधानमंत्री को राजनीति में टक्कर

ऑन्टेरियो प्रांत के सांसद सिंह को वर्ष 2019 के चुनाव में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की लिबरल पार्टी के खिलाफ पार्टी का नेतृत्व करने के लिए प्रथम मतदान के आधार पार्टी का नेता चुना गया है. जगमीत सिंह ने 53.6 प्रतिशत वोट हासिल कर इस निर्णायक फर्स्ट बैलट में तीन अन्य उम्मीदवारों पर जीत दर्ज की.

ये भी पढ़े: अभी अभी: योगी सरकार गिराएगी आजम खां का जौहर अली उर्दू गेट!

जीत के बाद उन्होंने ट्वीट किया- ‘धन्यवाद न्यू डेमोक्रैट्स. प्रधानमंत्री की दौड़ अब शुरू हो गई. इसलिए मैंने कनाडा का अगला प्रधानमंत्री बनने के लिए अपना अभियान आधिकारिक तौर पर आज से शुरू कर दिया है.’ वहीं पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भी जगमीत सिंह को नेता चुने जाने पर उन्हें मुबारकबाद दी और कहा कि वह उनके साथ बातचीत करने साथ मिलकर कनाडाई लोगों के लिए काम करना चाहते हैं.

 
Back to top button