कतर एयरवेज की बड़ी घोषणा, एक लाख स्वास्थ्यकर्मियों के लिए करेगा ये काम
कतर की सरकारी विमान सेवा कंपनी कतर एयरवेज ने कोविड-19 से लड़ाई में अग्रिम पंक्ति में शामिल एक लाख स्वास्थ्यकर्मियों को नि:शुल्क टिकट देने की घोषणा की है।
एयरलाइन ने बताया कि इस ऑफर के तहत मंगलवार को ‘नर्सिंग डे’ के अवसर पर भारतीय समयानुसार तड़के 2.31 बजे से 19 मई तड़के 2.29 बजे तक एक फॉर्म भरकर कोड हासिल किया जा सकता है। इस कोड के आधार पर नि:शुल्क बुकिंग 26 नवंबर से पहले कराई जा सकती है। यात्रा की तारीख 10 दिसंबर या उससे पहले की होनी चाहिए।
कोड हासिल करने लिए एयरलाइन की वेबसाइट पर ‘थैंक्यू हीरोज’ के नाम से अलग लिंक उपलब्ध कराया गया है। ये एक लाख सीटें ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर उपलब्ध होंगी। किसी भी देश के स्वास्थ्य कर्मचारी इसके पात्र हैं। हर देश की जनसंख्या के आधार पर उसका दैनिक कोटा आवंटित होगा।