कंचौसी रेलवे स्टेशन पर क्रासिंग में आई खराबी से, रेल प्रशासन में मचा हड़कंप, खड़ी हो गईं ट्रेनें, जाने पूरी वजह….

दिल्ली हावड़ा रूट में कंचौसी रेलवे स्टेशन पर आटोमैटिक सिग्नल प्रणाली ठप हो जाने से करीब एक घंटे तक दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग ठप रहा। सिग्नल लाल रहने से रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। आगरा लखनऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को मेमो देकर रवाना किया गया। करीब एक घंटे बाद रेलवे मैकेनिकों ने सिग्नल प्रणाली को दुरुस्त किया। इसके बाद रेल यातायात सुचारु रूप से शुरू हो सका।
कंचौसी स्टेशन के क्रासिंग संख्या 5 सी पर सुबह करीब नौ बजे अचानक ही करंट चला गया। जिससे क्रासिंग का संचालन बंद हो गया। इसी के साथ ही क्रासिंग से जुड़ी आटोमैटिक सिग्नल प्रणाली का भी करंट चला गया, जिससे सभी सिग्नल लाल हो गए। सिग्नल लाल के कारण एक अप व डाउन दोनों ट्रैक पर ट्रेनें खड़ी हो गईं जबकि अन्य ट्रेनों को पीछे के स्टेशनों पर रोका गया। गेटमेन ने तत्काल इसकी सूचना स्टेशन अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह को दी। फफूंद व झींझक स्टेशन से रेलवे के इंजीनियर मौके पर पहुंचे।
इस बीच रेलवे प्रशासन ने मेमो देकर आगरा लखनऊ सुपरफास्ट और मालगाड़ी को रवाना किया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद करंट वायर को ठीक कर सिग्नल प्रणाली व फाटक को ठीक किया गया। इधर क्रासिंग बंद रहने से वाहनों की लंबी लाइन लग गई। क्रासिंग पर ही ट्रेन खड़ी हो जाने से भीषण गर्मी में दोपहिया वाहन सवार पसीना पसीना हो गए। सुबह 10.10 बजे रेलवे ट्रैक को सुचारू रूप से चालू करा दिया गया। स्टेशन अधीक्षक पुष्पेंद्र ने बताया कि तकनीकी कमी के कारण दिक्कत आई थी, जिसे ठीक कर लिया गया।