राखी सावंत और पूनम पाण्डेय को मिला ओलंपिक जीतने का चांस
राखी सावंत और पूनम पाण्डेय जैैसी एक्ट्रेस अपने पोल डांस के लिए काफी फेमस हो चुकी हैं, लेकिन अब उन्हें इसके लिए ओलंपिक का मेडल भी मिल सकता है। खबर है कि द इंटरनेशनल पोल फेडरेशन (आईपीएसएफ) ने इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (आईओसी) को एप्लिेकेशन भेजी है। इस एप्लिकेशन में आईओसी से अपील की गई है कि ओलंपिक में पोल डांस को जगह दी जाए।
ओलंपिक में पोल डांस
डेलीस्टार की रिपोर्ट के मुताबिक द इंटरनेशनल पोल फेडरेशन चाहती है कि पोल डांस को आधिकारिक रूप से खेल माना जाए। यह तर्क भी दिया जा रहा है कि अगर पोल डांस को ओलंपिक में जगह दी गई तो इससे ओलंपिक के कद्रदान भी बढ़ेंगे। अगर ऐसा हुआ तो अगले ओलंपिक में पोल डांस का कॉम्पिटीशन भी होगा। पोल डांस के लिए फेमस ब्रिटेन की लड़कियां गोल्ड मेडल की दावेदारी भी ठोकेंगी।
वैसे, पोल डांस के दीवाने दुनिया भर में हैं। लेकिन इसके बावजूद खेल के तौर पर इसे कोई नहीं देखता। आईपीएसएफ के प्रवक्ता के मुताबिक, ‘पोल डांस को ओलंपिक में जगह दिलाने की प्रक्रिया काफी लम्बी है। लेकिन हम चाहते हैं कि इसे खेल के तौर पर पहचान मिले। हम इंटरनेशनल स्पोर्टिंग गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए पोल डांस को ओलंपिक में जगह दिलाएंगे।’
आईपीएसएफ के प्रेसीडेंट केसी कोट्स कहते हैं, ‘एक एक जबरदस्त खेल है। इसके खिलाड़ी बेहद ताकतवर होते हैं। पोल डांस के लिए आपकी मसल्स बेहद मजबूत होनी चाहिए।’
उन्होंने कहा कि पोल डांस की लड़कियां किसी एथलीट से कम नहीं हैं। इसलिए इस खेल को भी ओलंपिक में जगह मिलनी चाहिए। कोट्स के मुताबिक इस खेल में सुडौल लड़कियां ही हिस्सा ले सकती हैं। इसके लिए लचीलेपन और जबरदस्त ताकत की जरूरत पड़ती है, जो आसान नहीं होता है।
अभी तक पोल डांस को खेल इसलिए भी नहीं माना जाता क्योंकि इसे स्ट्रिप क्लब और बार में ही जगह दी जाती है। लेकिन अब जमाने की सोच बदलने के साथ ओलंपिक में पोल डांस को जगह देने के लिए आवाज उठने लगी है।