तो इसलिए ओमंग कुमार ने “पीएम नरेंद्र मोदी” को बताया ड्रीम प्रोजेक्ट, कहा- इसके बारे में लोग…

निर्देशक ओमंग कुमार ने कहा,”पीएम नरेंद्र मोदी” मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है। और जहां तक मुझे लगता है इससे बड़ी शायद ही मेरी कोई फिल्म आयें।”

पीएम नरेंद्र मोदी के बायोपिक के निर्देशक ने मुंबई में गुरुवार को मीडिया से बातचीत की। 
 
अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए ओमंग ने कहा, “यह फिल्म मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है और शायद आज तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट भी। मुझे नहीं लगता की इससे बड़ी कोई और फिल्म मेरी आयेगी। लोग मेरी इस फिल्म के बारे में बातें कर रहे हैं तो मुझे लगता है ये आज तक की मेरी सबसे बड़ी फिल्म है।”

तो सैफ अली खान ने इस एक चीज को बताया जीवन का सबसे बड़ा सुख, सुनकर आप भी…..

फिल्म “पीएम नरेंद्र मोदी” को मिले प्रतिक्रिया के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “मैं इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हूं। रिलीज की डेट भी पास आ रही है। इसके ट्रेलर को भी दर्शकों से काफी अच्छी सराहना मिल रही है। जब ट्रेलर रिलीज नहीं हुआ था तो लोग सोचते थे क्या होगा इस फिल्म में, अब ट्रेलर रिलीज होने के बाद वे कहते हैं ये प्रभावित करने वाली फिल्म है और इसमें एक्शन भी है। सभी उसे पसंद कर रहे हैं। हम इस फिल्म से किसी को निराश नहीं करेंगे, उन्हें इस फिल्म में वो देखने को मिलेगा जो उन्होंने एक्सपेक्ट भी नहीं किया होगा।”
 
ओमंग से जब पूछा गया, क्या उन्हें मोदी की तरफ से कोई फीडबैक मिला तो उन्होंने कहा, “नहीं अबतक मुझे उनसे कोई फीडबैक नहीं मिला। मैं न्यूट्रल व्यक्ति हूं और मैं पॉलिटिक्स में नहीं हूं इसलिए मैं एक सही व्यक्ति हूं इस फिल्म को बनाने के लिए। मैंने एक ऐसे आदमी की कहानी बनायी है जो लोगों को प्रभावित करेगी। मुझपर किसी ने दबाव नहीं डाला यह फिल्म बनाने के लिए।” 
 
अपने आगामी प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ” मैं बहुत जल्द ही एक्शन रोमान्टिक थ्रीलर फिल्में बनाऊंगा। पाइपलाइन में बहुत सारी फिल्में है लेकिन अभी मैं नहीं बताऊंगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button