ओंकारेश्वर दर्शन के लिए आया युवा इंजीनियर नर्मदा में बहा

दर्शन के बाद नहाते समय उनका पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में चले गए। गोताखोरों ने काफी प्रयास किया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। मृतक खरगोन जिले के भूलगांव का निवासी और परिवार का इकलौता पुत्र था।

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले की धार्मिक तीर्थ नगरी ओमकारेश्वर में रविवार को हुए एक दर्दनाक हादसे में एक युवा इंजीनियर नर्मदा नदी में बह गया। 26 वर्षीय युवा इंजीनियर रामकृष्ण बिरला अपने चार दोस्तों के साथ नर्मदा स्नान करने इंदौर से ओम्कारेश्वर आए हुए थे। वे जिला खरगोन के ग्राम भूलगांव के रहने वाले थे, जोकि इंदौर में रहकर अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूर्ण कर अब करियर की शुरुआत करने वाले थे। ज्योतिर्लिंग भगवान के दर्शन करने के बाद ये सभी वापस घर जाने के लिए निकले थे। इस दौरान कुछ देर नर्मदा में डुबकी लगाने नागर घाट के करीब रुक गए। यहां यह हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि इंजीनियर रामकृष्ण बिरला पिता शांतिलाल कानापुरिया अपने परिवार के इकलौते पुत्र थे। यही नहीं उनकी करीब चार महीने बाद ही शादी होने वाली थी। हादसे की जानकारी लगते ही परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।

बताया जा रहा है कि गोताखोर अमन चौहान, आकाश वर्मा और युवराज ने डुबकियां लगाकर युवक को बचाने का प्रयास किया, लेकिन पानी के तेज बहाव होने से वे बचा नहीं पाए और युवक धारा के साथ बह निकला। बता दें कि प्रशासन नर्मदा में बढ़ते जल स्तर को लेकर लगातार चेतावनियां दे रहा है, उसके बावजूद श्रद्धालु गहरे पानी में चले जाते हैं। कई बार वे चट्टानों पर जाकर भी स्नान करने लग जाते हैं।

प्रत्यक्षदर्शी साथी ने बताई पूरी घटना
इधर, मृतक के साथी और घटना के प्रत्यक्षदर्शी हिमांशु ने बताया कि उनका दोस्त रामकृष्ण बिरला नर्मदा में नहा रहा था। अचानक नदी की तेज धार के बहाव में वह बहने लगा। शायद उसका पैर फिसल गया था, जिससे वह गहरे पानी में चला गया, और डूबने लगा। ऐसे में उसको डूबता देख हम लोग मदद के लिए चिल्लाए, लेकिन कोई बचाने तक नहीं आया। वहां पास में एक बोट वाले भैया भी थे, लेकिन उन्होंने भी मदद नहीं की। इस बीच एक दूसरे बोट वाले भैया इतना दूर से बोट लेकर वहां तक उसे बचाने आ गए। उसके बाद से करीब एक से डेढ़ घंटा हो गया और हम लोग मदद के लिए चिल्लाते रहे, लेकिन उसका कोई पता तक नहीं चल रहा है। हम लोग यहां मंदिर में दर्शन करने के लिए आए हुए थे, जिसके बाद डुबकी लगाकर वापस जा रहे थे। इस दौरान यह हादसा हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button