ऑस्कर 2019 में जाएगी भारत की ये फिल्म, जरुर मिलेगा बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड

ऑस्कर अवॉर्ड्स 2019 के लिए भारत की तरफ से रीमा दास द्वारा बनाई गई फिल्म ‘विलेज रॉकस्टार्स’ जाएगी। इस फिल्म को 65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में ‘बेस्ट फीचर फिल्म’ के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था और यह अब 2019 के ऑस्कर्स के लिए ‘बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म’ कैटिगरी में भारत की ओर से ऑफिशल एंट्री रहेगी।

2019 ऑस्कर्स की रेस में आगे बढ़ने के लिए ‘विलेज रॉकस्टार्स’ को राज़ी, पद्मावत, हिचकी, अक्टूबर, लव सोनिया, गुलाबजाम, महानती, पिहू, कड़वी हवा, भोगड़ा, रेवा, बायॉस्कोपवाला, मंटो, 102 नॉट आउट, पैडमैन, भयानकम, अज्जी और गली गूलियां सरीखी फिल्मों से मुकाबला करना पड़ा।

रैंप वॉक करते नज़र आईं पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन, वीडियो हुआ वायरल

‘विलेज रॉकस्टार्स’ का वर्ल्ड प्रिमियर टॉरंटो इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल में किया गया था, जबकि पिछले साल अक्टूबर में मुंबई में हुए 19वें जिओ मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल के दौरान इसका भारत में प्रीमियर हुआ था। विलेज रॉकस्टार्स को अब तक 70 से ज्यादा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल्स में दिखाया जा चुका है। इस दौरान इस फिल्म ने 44 पुरस्कार जीते। भारत के सिनेमाघरों में यह फिल्म 28 सितंबर को रिलीज़ की जाएगी। 

Back to top button