ऑफिस में घुसे सांप को लड़की ने बिना डरे की पकड़ने की कोशिश…

वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की बिलकुल निडर होकर ऑफिस के एक कोने में जाती है। वहां कंप्यूटर टेबल के पीछे एक सांप छिपा होता है। कोई और होता तो डर के मारे चिल्ला पड़ता या बाहर भाग जाता, लेकिन ये लड़की बड़ी ही शांत और कॉन्फिडेंट दिखती है।
सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ ऐसा वीडियो सामने आ ही जाता है, जिसे देखकर लोग या तो दंग रह जाते हैं या फिर तारीफों के पुल बांधने लगते हैं। कभी कोई इंसान अपनी हिम्मत से सबका दिल जीत लेता है तो कभी उसकी सूझबूझ सबको हैरान कर देती है। अब जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो भी कुछ ऐसा ही है। इसमें एक लड़की ने ऑफिस के अंदर घुसे सांप को इतनी समझदारी और शांति से पकड़कर बाहर निकाला कि देखने वाले हैरान रह गए। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी खबर के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की बिलकुल निडर होकर ऑफिस के एक कोने में जाती है। वहां कंप्यूटर टेबल के पीछे एक सांप छिपा होता है। कोई और होता तो डर के मारे चिल्ला पड़ता या बाहर भाग जाता, लेकिन ये लड़की बड़ी ही शांत और कॉन्फिडेंट दिखती है। वो धीरे-धीरे झुकती है, आस-पास देखती है, फिर अचानक हाथ बढ़ाकर सांप की पूंछ पकड़ लेती है।
एक्सपर्ट की तरह सांप को पकड़ती है लड़की
जिस तरह वह सांप को संभालती है, वो किसी एक्सपर्ट से कम नहीं लगता। सांप कई बार खुद को छुड़ाने की कोशिश करता है, लेकिन लड़की बिना घबराए बड़ी सावधानी से उसे पकड़े रहती है। कुछ सेकंड तक दोनों के बीच जैसे एक जंग सी चलती है। सांप फिसलकर भागने की कोशिश करता है और लड़की उसे फिर से पकड़ लेती है। आखिरकार वह सांप को एक बोरी में डाल देती है और सबके सामने मुस्कुराते हुए बोरी को उठाकर ऑफिस से बाहर निकल जाती है।
सांप को सुरक्षित जगह पर छोड़ा
बताया जा रहा है कि लड़की ने बाद में उस सांप को किसी सुरक्षित जंगल इलाके में छोड़ दिया, ताकि न तो इंसानों को खतरा हो और न ही सांप को नुकसान पहुंचे। पूरे ऑफिस में लोग उस वक्त तालियां बजाने लगे और उसके इस काम की जमकर तारीफ की।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
वीडियो वायरल होने के बाद लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। किसी ने लिखा, “इतनी हिम्मत तो बहुत से लड़कों में भी नहीं होती।” एक यूजर ने मजाक में लिखा, “अगर मेरे ऑफिस में ऐसा होता तो मैं उसी वक्त छुट्टी लेकर घर भाग जाता।” वहीं कुछ लोगों ने कहा कि लड़की ने बहुत शांत दिमाग से काम लिया और यही समझदारी खतरनाक हालात में सबसे ज्यादा काम आती है।





