ऑफिस की कॉल पर लड़की बोल पड़ी -‘I Love You’, शर्म से हुई पानी, पर महफिल लूट गया क्लाइंट का जवाब!

हम सभी के साथ कभी न कभी ऐसा होता है कि हम कहना कुछ चाहते हैं और मुंह से कुछ और निकल जाता है. कई बार तो ऐसी चीज़ हम बोल देते हैं कि बाद में सोचकर पछतावा भी होता है. कुछ ऐसा ही हुआ एक कर्मचारी के साथ, जो घर से काम कर रही थी. वो अपने ऑफिशियल क्लाइंट से बात कर रही थी लेकिन कॉल रखते वक्त उसके मुंह से कुछ ऐसा निकल गया, तो बिल्कुल भी ऑफिशियल नहीं था.

लड़की क्लाइंट से काम की बात कर रही थी, लेकिन उसे जब फोन रखना ही था, उसने क्लाइंट को ‘I Love You’ बोल दिया. इस पर उधर से उसे क्लाइंट के हंसने की भी आवाज़ सुनाई दी. अब वो अपनी गलती पर वो शर्मिंदा हो रही थी, तभी क्लाइंट का एक ई-मेल आया, जिसने उसे काफी राहत दी. अब उसने रेडिट पर ये मेल और घटना के बारे में लोगों को बताया है.

ऑफिस की कॉल पर बोला- ‘I Love You’
रेडिट पर इस घटना को ButterscotchButtons नाम के अकाउंट से ये घटना शेयर की गई है. इसमें उसने लिखा है कि वो अपने महत्वपूर्ण क्लाइंट से बात कर रही थी और कॉल के अंत में गलती से उसने Love You बोल दिया. बदले में उसे हंसी भी सुनाई दी और कॉल कट गई. जब तक मैं डरी हुई और शर्मिंदा थी, तब मुझे उसका ई-मेल मिला. इस ई-मेल में लिखा जवाब महफिल लूट लेने वाला था. क्लाइंट ने लड़की के लिए लिखा था- ‘आपने गलती से मुझे Love You बोल दिया, मेरे हंसने का मतलब आपका मज़ाक उड़ाना नहीं था. दरअसल मैं भी पहले ऐसा कर चुका हूं और ये हो जाता है. मुझे खुशी है कि आपकी ज़िंदगी में इतना प्यार है और आपको इस पर गर्व करना चाहिए.’

लोगों ने दी मज़ेदार प्रतिक्रिया
इस पोस्ट पर एक कॉमेंट के रिप्लाई में खुद लड़की ने बताया कि क्लाइंट से बात करने से तुरंत पहले उसने अपने पति से बात की थी, इसलिए वो ऐसा कह गई.

Back to top button