ऑनस्क्रीन बेटी के सपोर्ट में उतरीं हिना खान फरहाना भट्ट को फटकारते हुए कहा-कोई भी ऐरा-गैरा…

बिग बॉस 19 में इस बार घर में ऐसे कंटेस्टेंट मौजूद हैं जो किसी को भी जलील करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। इन्हीं में से एक नाम फरहाना का है जो हाल ही में एक बार फिर से नॉमिनेशन टास्क में हिना खान के सबसे क्लोज कंटेस्टेंट के बारे में अभद्र टिप्पणी करते हुए दिखाई दीं। जिस पर पति पत्नी और पंगा एक्ट्रेस उन पर आगबबूला हो उठीं।

बिग बॉस सीजन 19 के दूसरे हफ्ते में कंटेस्टेंट के बीच काफी खींचतान देखने को मिली। वीकेंड के वार में सलमान खान ने आकर फरहाना भट्ट को उनकी गालियों के लिए काफी लताड़ लगाई थी, जिसके बाद उन्होंने माफी मांगते हुए कहा था कि वह अब ध्यान रखेंगी।

हालांकि, फरहाना भट्ट एक बार फिर से नॉमिनेशन टास्क में अपनी हद पार करते हुए नजर आईं। उन्होंने को-कंटेस्टेंट का टाइम से ध्यान भटकाने के लिए फिर से इतनी ओछी बात बोली, जिसकी वजह से बिग बॉस 11 कंटेस्टेंट हिना खान अपना गुस्सा काबू नहीं कर सकीं। उन्होंने एक्स अकाउंट पर फरहाना भट्ट पर आगबबूला होते हुए एक पोस्ट शेयर किया, लेकिन बाद में उन्होंने उसे डिलीट कर दिया।

हिना खान का फरहाना भट्ट पर फूटा गुस्सा
दरअसल, बीते एपिसोड में बिग बॉस 19 में तीसरे हफ्ते का नॉमिनेशन टास्क खेला गया। इस टास्क में दो-दो की जोड़ियां बनाई गईं, जिसमें से लड़की को मेकअप रूम में और लड़के को गार्डन एरिया में स्कूटर पर बैठना था और 19 मिनट काउंट करने थे। जब अश्नूर बैठकर अपनी काउंटिंग कर रही थीं, तो उस दौरान उन्हें प्रवोक करते हुए फरहाना भट्ट ने उनके करियर पर ऐसी बातें कहीं, जिन्हें सुनकर ऑडियंस और अश्नूर के फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया।

फरहाना भट्ट की इस हरकत पर हिना खान ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में उनकी बेटी नायरा का किरदार निभाने वाली अश्नूर कौर के सपोर्ट किया। उन्होंने फराहना को सुनाते हुए एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट किया था, जिसे बाद में उन्होंने डिलीट किया। हिना खान ने लिखा था, “क्या इंडियन टेलीविजन का सबसे बड़ा रियलिटी शो INOX में टेलीकास्ट होता है? मेरे हिसाब से तो ये टीवी पर ही आता है। खैर, हमारे टीवी का दिल बहुत ही बड़ा है, क्योंकि कोई भी ऐरा-गैरा स्टार बन जाता है। उसके लिए अल्हम्दुलिल्लाह, मुझे शुरू होने के लिए मजबूर मत करो”।

अश्नूर कौर के करियर पर फरहाना ने कही थी ये बात
जब नॉमिनेशन टास्क चल रहा था, तो उस समय फरहाना ने मेकअप रूम में आकर एक बार फिर से नेशनल टीवी पर ऐसी बातें कहीं, जो लोगों को पसंद नहीं आई। उन्होंने अश्नूर कौर के टीवी करियर पर बात करते हुए कहा, “आपका सीरियल्स में एक्सपीरियंस रह चुका है। मैंने कभी टीवी सीरियल में काम नहीं किया है, क्योंकि मुझे इंटरेस्ट नहीं था। आपको पता होगा कि मैंने मूवीज में काम किया है। आपकी उम्र कितनी है 21? आपको अभी भी बहुत कुछ सीखना बाकी है, मुझे लगता है आप इस शो पर बहुत जल्दी आ गई हैं”।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button