ऐपल  का AI आधारित बैटरी मैनेजमेंट फीचर आईफोन यूजर्स की बैटरी समस्या होगी दूर

Apple ने आईफोन यूजर्स की सबसे बड़ी समस्या का आखिरकार हल खोज लिया है। कंपनी ने कैमरा, प्रोसेसिंग से लेकर एआई में बहुत सारे इंप्रूवमेंट्स किए हैं। अब कंपनी का पूरा फोकस बैटरी पर है। रिपोर्ट्स की मानें तो ऐपल अपकमिंग iOS 19 अपडेट के साथ एआई बेस्ट बैटरी ऑप्टिमाइजेशन फीचर रिलीज करने वाली हैं, जो यूजर्स की बैटरी बैकअप को लेकर होने वाली प्रोब्लम सॉल्व करेगी।

AI से बैटरी मैनेजमेंट
रिपोर्ट्स की मानें तो Apple के अपकमिंग सॉफ्टवेयर अपडेट में नया बैटरी मैनेजमेंट टूल जोड़ा जाएगा। यह आईफोन की जरूरत के मुताबिक डायनमिक तरीके से पावर यूज करेगा। फिलहाल कंपनी Optimised Battery Charging सर्विस ऑफर करती हैं, जिसका फोकस बैटरी हेल्थ को सुरक्षित करना है। अब कंपनी जिस फीचर पर काम कर रही हैं तो उसका फोकस बैटरी लाइफ को इंप्रूव करना है।

ऐपल से पहले गूगल ने साल 2018 में गूगल ने एंड्रॉयड में मशीन लर्निंग से पावर्ड Adaptive Battery को पेश किया था। एंड्रॉइड का यह सिस्टम यूजर्स के बिहेवियर, बैकग्राउंड ऐप्स को एनालाइज करता है और गैर-जरूरत पावर कन्जम्प्शन को बंद कर बैटरी लाइफ बेहतर करता है। इसके साथ ही एक और फीचर जो ऐपल पेश करने वाला है। इसमें लॉक स्क्रीन में यूजर्स को डिवाइस को फुल चार्ज में कितना समय लगेगा, इसकी जानकारी मिलेगी।

किन iPhone यूजर्स को मिलेगा यह फीचर
ऐपल का AI-आधारित बैटरी मैनेजमेंट फीचर
अपकमिंग iPhone 17 के साथ रिलीज होगा। खबरों की मानें तो यह स्लिम डिजाइन के साथ आएगा, जिसमें छोटे साइज की बैटरी हो सकती है। ऐसे में कंपनी ने बैटरी मैनेजमेंट फीचर के साथ बैटरी बैकअप को इंप्रूव करने की प्लानिंग कर रही है।

ऐपल के इस फीचर को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं है। संभव है कि iOS 19 अपडेट को जिन आईफोन मॉडल के लिए पेश किया जाएगा, उनसभी को यह फीचर मिल सकता है।

Back to top button