एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को चटाई धूल, मुजफ्फरपुर में मना जीत का जश्न

एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान पर भारत की शानदार जीत के बाद मुजफ्फरपुर में खुशी की लहर दौड़ गई। सड़कों पर तिरंगा लहराया, आतिशबाजी हुई और भारत माता की जय के नारों से पूरा शहर गूंज उठा।

एशिया कप 2025 के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया। इस ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे शहर में जश्न का माहौल बन गया। जगह-जगह भारत माता की जय के नारे लगे, लोगों ने पटाखे फोड़े और रंगीन फुलझड़ियां जलाकर खुशी जाहिर की। सरैयागंज टॉवर और मक्कन शाह चौक पर हाथों में तिरंगा लिए युवाओं की टोली निकली और जमकर जश्न मनाया। क्रिकेट प्रेमियों ने पाकिस्तान की हार पर तंज कसते हुए कहा- हम शेर हैं, शेर कभी हारता नहीं। मैदान हमारा था और पाकिस्तान हारा।

तिलक ने दिखाया कमाल
बता दें कि भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। भारत ने कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी की मदद से पाकिस्तान की पारी 19.1 ओवर में 146 रन पर ढेर कर दी। लक्ष्य का पीछा करते हुए तिलक ने 53 गेंदों पर तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 69 रन बनाए जिसके दम पर भारत ने 19.4 ओवर में पांच विकेट पर 150 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।

जीत के बाद शहर में मनी दिवाली

भारत की जीत के बाद हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोग एक साथ निकलकर खिलाड़ियों के जज्बे को सलाम करते दिखे। लोगों ने कहा कि यह सिर्फ खेल की जीत नहीं बल्कि हर भारतीय के गर्व का क्षण है। मैच के दौरान शहर के कई स्थानों पर बड़े प्रोजेक्टर लगाए गए थे। चौकों-छक्कों पर तालियों और सीटियों की गूंज सुनाई दी और जैसे ही भारत ने जीत दर्ज की, पूरा इलाका उल्लास से भर उठा। कुछ पल के लिए दिवाली जैसा माहौल हो गया।

क्रिकेट प्रेमी कमलेश्वर प्रसाद ने कहा कि आज भारत ने हर दिल जीत लिया। पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाई है। हमने हारना नहीं, सिर्फ जीतना सीखा है। छक्कों और चौकों से लिखी यह जीत की कहानी हर हिंदुस्तानी के जोश का प्रमाण है। वहीं, क्रिकेट प्रेमी संजय कुमार ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों ने देश का मान बढ़ाया और एशिया कप जीतकर देशवासियों को गर्व का अवसर दिया। यह समय जश्न और उत्साह का है। शहर में देर रात तक भारत की जीत का जश्न धूमधाम से चलता रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button