एयरलाइन गोएयर ने माले के लिए शुरू की फ्लाइट, जानिए कितना है किराया
बजट एयरलाइन गोएयर ने माले (मालदीव) के लिए नई फ्लाइट की घोषणा की है. एयरलाइन 1 दिसंबर 2019 से नई दिल्ली और बेंगलुरु से सप्ताह में पांच दिन माले के- लिए सीधी उड़ानें संचालित करेगा। जिन यात्रियों की टिकट बुक कराना है वो बुकिंग करा सकते हैं।
गोएयर का वापसी का किराया 9,999 रुपये है। वहीं, मुंबई से माले और फिर मुंबई के लिए गोएयर की सीधी उड़ान G8 23 मुंबई से 09:00 बजे रवाना होगी और प्रत्येक बुधवार, गुरुवार और रविवार को 11:15 बजे माले पहुंचेगी। वहीं वापसी की फ्लाइट G8 24 हर बुधवार और रविवार को 12:10 बजे और गुरुवार को 12:20 बजे माले से रवाना होगी और मुंबई में 15:40 बजे पर पहुंचेगी।
मुंबई -माले- मुंबई के लिए वापसी उड़ान का किराया 11,999 रुपये है। दिल्ली-माले-दिल्ली के लिए सोमवार, बुधवार और शनिवार को फ्लाइट G8 33 दिल्ली से 10:35 बजे उड़ान भरेगी और 14:15 घंटे में माले पहुंचेगी, और फ्लाइट G8 34 माले से 15:15 बजे रवाना होगी और 19:45 बजे दिल्ली पहुंचेगी। दिल्ली-माले-दिल्ली के लिए वापसी उड़ान का किराया 15,999 रुपये है।
लुरु के लिए हर बुधवार और रविवार को फ्लाइट G8 बेंगलुरु से 13:10 घंटे पर उड़ान भरेगी और 14:40 घंटे में माले पहुंचेगी और वापसी की यात्रा के लिए G8 44 माले 15:45 बजे रवाना होगी और 18:10 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी। बेंगलुरू-माले-बेंगलुरु के लिए वापसी का किराया 9,999 रुपये है।
ग्राहक फ्लाइट टिकट को गोएयर की आधिकारिक वेबसाइट, www.goair.in या गोएयर मोबाइल ऐप के माध्यम से बुक कर सकते हैं। गोएयर मौजूदा समय में 330 दैनिक उड़ानों का संचालन करता है और सितंबर 2019 के महीने में इसने लगभग 13.27 लाख यात्रियों का यात्रा कराई है।