एयरटेल और जियो की मुसीबतें बढ़ी, मर्ज होंगे आईडिया वोडाफोन!
नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से इस तरह की खबरें आ रही हैं कि जियो के बढ़ते बाजार का सामना करने के लिए आइडिया तथा वोडाफोन सेलुलर कंपनी आपस में मर्जर कर सकती हैं। सोमवार को वोडाफोन इंडिया ने स्पष्ट कर दिया कि वह आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी आइडिया सेलुलर के साथ शेयर मर्जर की बातचीत कर रहा है।
गौरतलब है कि ब्रिटिश कंपनी वोडाफोन, भारत में ग्राहक संख्या के मामले में नंबर दो की स्थिति में है वहीं आइडिया नंबर तीन। रिलायंस जियो की धुआंधार एंट्री के बाद दोनों कंपनियों को यह कदम उठाना पड़ा है।
उल्लेखनीय है कि रिलायंस जियो की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान एयरटेल को उठाना पड़ रहा है। ग्राहक संख्या के आधार पर फिलहाल एयरटेल देश की नंबर एक कंपनी है। लेकिन आइडिया तथा वोडाफोन के मर्जर होने पर एयरटेल नंबर 3 कंपनी हो जाएगी।