एयर इंडिया में नौकरियों की भरमार, दसवीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

नई दिल्ली (21 जनवरी): अगर आप 10वीं पास है और नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। एयर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड 259 पदों को भरने के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजित करने जा रहा है।चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति तीन साल के अनुबंध पर की जाएगी।

महत्वपूर्ण

12वीं के बाद हेल्थ में नौकरी चाहिए तो करें यह कोर्स

एयर इंडिया में नौकरियों की भरमार, दसवीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

कस्टमर एजेंट

पद – 30

योग्यता – बैचलर की डिग्री हो। कंप्यूटर एप्लीकेशन की जानकारी हो। पद से संबंधित क्षेत्र में छह माह का कार्यानुभव हो। अंग्रेजी बोलने में कुशलता हो।

हैंडीमैन

पद – 229

योग्यता –  10वीं की परीक्षा पास हो। साथ ही एक साल का कार्यानुभव हो। कद 160 सेंटीमीटर से कम नहीं होना चाहिए।

अधिकतम आयु (उपर्युक्त दोनों पद) – 1 फरवरी 2017 को 30 साल।

आवेदन शुल्क – 500 रुपये। एससी और एसटी को छूट होगी।

यहां होगा साक्षात्कार – एयर इंडिया लिमिटेड, इंजीनियरिंग कॉम्प्लेक्स न्यू टेक्निकल एरिया, दम दम, कोलकाता-700052

वॉक-इन-इंटरव्यू – पद के अनुसार 07 और 11 फरवरी (सुबह 9 बजे से)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button