एमपी में संघ की बैठक में शामिल होंगे अमित शाह, सबरीमाला मंदिर पर आएगा प्रस्ताव

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तीन दिवसीय अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा शुरू हो गई है। शुक्रवार को शुरू हुई इस सभा का शुभारंभ सरसंघचालक मोहन भागवत आैर सरकार्यवाह भैय्याजी जोशी ने केदारपुर धाम स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के सभागार में किया।

एमपी में संघ की बैठक में शामिल होंगे अमित शाह, सबरीमाला मंदिर पर आएगा प्रस्ताव

चुनावों के लिए अहम बैठक
आगामी लोकसभा चुनाव से पहले हो रही इस बैठक में संघ के एजेंडे पर चर्चा होने के बाद कई प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। चुनावों की तैयारी को ध्यान में रखते हुए कार्यकर्ताओं को काम में जुटने को कहा जाएगा।

अमित शाह होंगे शामिल
इस बैठक में शामिल होने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को पहुंचेंगे। वहीं इस बात की अभी जानकारी नहीं है कि अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में तय एजेंडों पर सीधे तौर पर कोई राजनीतिक प्रस्ताव रखा जाएगा। इस मामले में सह सरकार्यवाह मनमोहन वैद्य ने भी बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर कोई राजनीतिक चर्चा होने से इनकार किया।

वैद्य ने राम मंदिर पर कहा कि वह अपना पक्ष रख चुके हैं और अब फैसला कोर्ट के हाथ में है। इस बैठक में परिवार व्यवस्था के सामने आ रही चुनौतियों पर भी चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि संघ इस विषय में मैं से हम तक जाने की प्रक्रिया पर समाज के बीच काम करेगा। ये सब भारतीय दर्शन के अनुसार किया जाएगा।

केरल सरकार पर लगाया आरोप
मनमोहन वैद्य ने केरल के सबरीमाला मंदिर विवाद पर कहा कि केरल सरकार धार्मिक परंपरा और आस्थावान लोगों पर ज्यादती कर रही है। इस मामले में बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया जएगा।

1400 लोग ले रहे हिस्सा
इस बैठक में संघ से जुड़े 35 आनुषांगिक संगठनों के प्रतिनिधियों सहित करीब 1400 सदस्य हिस्सा ले रहे हैं। संघ की कार्ययोजना में पर्यावरण संरक्षण और जल प्रबंधन के बारे में लोगों को जागरुक करने की गतिविधि को भी जोड़ा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button