एप्पल मैनेजर हत्याकांड: विवेक की बेटी शिवी के सवालों पर मुंह ताकते रहे पुलिस अफसर

लखनऊ: एप्पल के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी की मौत के बाद उनके घर पहुंचे पुलिस के आला अफसर उनकी बड़ी बेटी शिवी के सवालों पर एक दूसरे का मुंह ताकते नजर आए। विवेक का शव देख उनकी पत्नी कल्पना बेहोश हो गईं। होश में आने पर उन्होंने हत्याकांड की सीबीआई जांच तथा जीविका के लिए नौकरी और एक करोड़ रुपएमुआवजे की मांग की है।उधर,आरोपी सिपाही प्रशांत ने कहा कि उसने आत्मरक्षा में गोली चलाई। कार सवार ने हमारी बाइक को टक्कर मारी थी।ये है पूरा मामला: एप्पल कंपनी में काम करने वाली सना कहना है किशुक्रवार रात करीब 1 : 30 बजेगोमतीनगर इलाके मेंवह अपने सहकर्मीविवेक उर्फ विनय तिवारी के साथ कार से जा रहीं थी। सीएमएस गोमतीनगर के पास कार खड़ी थी। तभी सामने से सफेद अपाचे सवार दो पुलिसकर्मी आए। कार को रोकने के लिए इशारा किया, जिस वह कार भगाने लगे। तब ही गोली चलने की आवाज सुनाई दी।सना का कहना है किविवेक के सिर से खून निकल रहा था।गोली लगने से वह घबराया और गाड़ीभगा दी। तेज रफ़्तार में कार भगाने में कुछ दूरजाकर कार टकरा गई। दोनोंपुलिसकर्मी अपनी बाइक वहीं छोड़कर भाग गए। गंभीरहालात मेंविवेक को लोहिया पहुंचाया गया जहां उनकी मौत हो गई।दोनों सिपाहियों को भेजा जेल:मामले में पुलिस ने दो सिपाहीप्रशांत चौधरी और संदीप को जेल भेज दिया गया है। वहीं सना की तहरीर पर अज्ञात सिपाहियों के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर को तरमीम कर उसमें दोनों आरोपी सिपाहियों के नाम जोड़ दिए गए हैं। विवेक तिवारी की मौत सिर में गोली लगने से हुई है। इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुई है। पोस्टमार्टम में उनके सिर में गोली मिली।बेटी की नजर ठहर गई : रात से पापा का इंतजार कर रही बेटी शिवी के सामने जब उसके पिता विवेक का शव आया तोउसकी नजरें ठहर गई वहीं पत्नी कल्पना बेहोश हो गई। न्यू हैदराबाद के आकाश गंगा अपार्टमेंट में जैसे मातम छाया हो। जो इस घटना के बारे में सुनता गया उसके मुंह से बस यही निकला कि अब उसके परिवार को क्या होगा। नन्हीं बेटियां शिवी और शानू को कौन संभालेगा।हृदय विदारक चीख से दहले दिल : पुलिस लाइन के पीछे स्थित न्यू हैदराबाद के आकाश गंगा अपार्टमेंट में परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था उनकी चीखों से हर किसी का दिलदहल गया। पत्नी-बेटी और मां की सवाल करती नजरों से कोई भी नजर नहीं मिला पा रहा था। एकदम से जिंदगी इस तरह उजड़ जाएगी, इसका अंदाजा किसी को नहीं था।बेटे का शव देखमां हुई बेहाल : जिससे बात किए बिना मां को चैन नहीं आता था,जिसको बड़े लाड़ और प्यार से पाला था, वहीं बुढ़ापे की लाठी अब टूट गई। विवेक की मां की चीखों में उसकी तकलीफ साफ नजर आ रही थी। अपने जिगर के टुकड़े को गले लगाने के लिए मां की तड़प ने हर किसी की आंखों नम कर दी।पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप :पत्नी कल्पना तिवारी ने कहा है कि गोली मारकर हत्या करने के बाद लखनऊ पुलिस पति को चरित्रहीन साबित करने में लगी है। कल्पना ने सवाल उठाया कि गाड़ी न रोकने पर गोली चलाने का अधिकार पुलिस को किसने दिया। उन्होंने योगी सरकार से न्याय की मांग की है। विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना ने बताया किपति ये कहकर घर से निकले थे कि आज नए फोन की लॉन्चिंग है तो देर हो जाएगी।रात में डेढ़ बजे पति से बात भी हुई थी। उन्होंने बताया कि सना को घर छोड़ने के बाद कुछ ही देर में आ रहे हैं।कल्पना ने बताया कि रात करीब दो बजे तक वह नहीं पहुंचे तो फिर वह फोन करने लगीं, लेकिन कई बार फोन करने के बावजूद कॉल रिसीव नहीं हुई। रात तीन बजे के करीब एक व्यक्ति ने फोन रिसीव कर कहा कि आपके पति और उनके साथ मौजूद महिला को हल्की चोटें आई हैं। दोनों की मरहम पट्टी लोहिया अस्पताल मेंहो रही हैं।आरोपी सिपाही की पत्नी ने कहामेरीभी रिपाेर्टदर्ज हो : एप्पल एरिया मैनेजर विवेक तिवारी की हत्या के मामले में दोनों सिपाहियों को जेल भेज दिया है। आरोपी प्रशांत चौधरी की पत्नी राखी मालिक का कहना है मेरा भी मुकदमा दर्ज हो। पुलिस मेरे पति का मुकदमा दर्ज नहीं कर रही हैं। विवेक अपनी गाड़ी मेरे पतिपर चढ़ा रहा था, इसलिए उन्होंने अपनी आत्मरक्षा में गोली चला दी हैं। मेरेपतिप्रशांत चौधरी को भी चोटेंआई हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विवेक तिवारी का फइल फोटो
विवेक तिवारी और उनकी पत्नी।
विवेक तिवारी, उनकी पत्नी और बेटियां।
विवेक की मां, उनकी पत्नी और बेटी व अन्य परिजन। (दाएं से बाएं)
विवेक की मां, उनकी पत्नी और बेटी व अन्य परिजन। (दाएं से बाएं)





