एनबीईएमएस की ओर से ऑल इंडिया कोटा की सीट्स के लिए मेरिट लिस्ट जारी

एनबीईएमएस की ओर से ऑल इंडिया कोटा (AIQ) की सीट्स के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। स्टूडेंट्स रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से चेक कर सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों के परीक्षा के लिए निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त किये हैं वे काउंसिलिंग में भाग ले सकेंगे।

नीट पीजी AIQ 50% कोटा सीट्स के लिए रिजल्ट जारी।

काउंसिलिंग शेड्यूल जल्द होगा घोषित।

आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBEMS) द्वारा ऑल इंडिया कोटा की 50% MD/ MS/ स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रम/ पोस्ट MBBS DNB/ DRB (6 वर्षीय) पाठ्यक्रम और NBEMS डिप्लोमा पाठ्यक्रम (2025-26 प्रवेश सत्र) में प्रवेश के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। स्टूडेंट्स मेरिट लिस्ट NBEMS की वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही इस पेज पर भी डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दिया गया है जिस पर क्लिक करके सीधे आप रोल नंबर के अनुसार परिणाम की जांच कर सकते हैं।

मेरिट लिस्ट में दर्ज है ये डिटेल

एनबीईएमएस की ओर से जारी मेरिट लिस्ट में एप्लीकेशन आईडी, रोल नंबर, कैटेगरी, टोटल स्कोर, नीट पीजी 2025 रैंक, All India 50% Quota (AIQ50%) Rank और All India 50% Quota (AIQ50%) कैटेगरी रैंक दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button