एक्सीडेंट के बाद क्रेन से उठाई बस तो उसके नीचे निकली महिला की लाश, 24 यात्री घायल

डूंगरपुर। जिले के बिछीवाडा थाना क्षैत्र में एनएच आठ पर लेहणा घाटी के पास एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक महिला यात्री की मौके पर मौत हो गई। दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए।ऐसे हुआ हादसा…

एक्सीडेंट के बाद क्रेन से उठाई बस तो उसके नीचे निकली महिला की लाश, 24 यात्री घायल

– घटना के अनुसार शनिवार देर रात से सूरत जा रही सवारीयों से भरी बस लेहणा घाटी के पास अनियंत्रित होकर पलट गई।
– सूचना मिलने पर बिछीवाडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबूलेंस तथा निजी वाहनों से बिछीवाड़ा तथा डूंगरपुर अस्पताल पहुंचाया।

यह भी पढ़े: NEET 2017: गर्ल्स की कान की बालियां, नाक की लौंग उतरवाई, मन्नत के धागे काटे, नंगे पांव तपती जमीन पर चले Students

– इसके बाद क्रेन की मदद से बस को उठाया गया तो बस के निचे से राजसमंद निवासी एक महिला यात्री का शव मिला।
– फिलहाल हादसे में घायल लोगों का बिछीवाड़ा और डूंगरपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है।
– कुछ घायलों को उदयपुर व हिम्मतनगर भी रैफर किया गया है।
– पुलिस ने शव को मुर्दाघर में रखवाकर मृतक के परिजनो को सूचना दे दी है। परिजनों के पहुंचने पर शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button