एक हफ्ते में ही 150 करोड़ के क्लब में शामिल हुई ‘सिम्बा’, 7वें दिन भी छप्परफाड़ कलेक्शन

बॉक्स ऑफिस पर पिछले दिनों रिलीज हुई फिल्मों पर नजर डालेें तो कलेक्शन कुछ खास नहीं रहा। जिसके बाद सिम्बा की धमाकेदार प्रदर्शन ने राहत दी है। पहले आमिर खान की ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान, फिर शाहरुख खान की जीरो जिस तरह से टिकट खिड़की पर धड़ाम हो गई उससे सभी को निराशा हुई। दिसंबर के आखिरी हफ्ते में रिलीज हुई सिम्बा ने राहत की सांस दी है। लंबे समय बाद बॉक्स ऑफिस पर रौनक देखने को मिली है। 

रणवीर सिंह और सारा अली खान की सिम्बा ने पहले हफ्ते में ही तहलका सा मचा दिया। रोहित शेट्टी की फिल्में आमतौर पर 100 करोड़ के क्लब को पार कर जाती हैं। सिम्बा इस क्लब में शामिल होने वाली उनकी 8वीं फिल्म है। 28 दिसंबर को रिलीज हुई ये फिल्म रणवीर सिंह की सबसे ज्यादा ओपनिंग वाली फिल्म भी है।
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के मुताबिक, ‘सिम्बा हिट रही… फिल्म लगातार डबल डिजिट में कलेक्शन कर रही है… यही नहीं न्यू ईयर सेलिब्रेशन खत्म होने के बाद भी इसका शानदार परफॉर्मेंस जारी है और अभी यह रुकने का नाम नहीं ले रहा है। सिम्बा ने शुक्रवार को 20.72 करोड़, शनिवार को 23.33 करोड़, रविवार को 31.06 करोड़, सोमवार को 21.24 करोड़, मंगलवार को 28.19 करोड़ और बुधवार को 14.49 का बिजनेस कर लिया है। इस तरह फिल्म ने कुल 139.03 करोड़ जुटा लिए हैं।’
दर्शकों को फिल्म जिस तरह रास आ रही है अनुमान है कि गुरुवार तक इसका कलेक्शन 150 करोड़ के करीब होगा। ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म मुंबई में जबरदस्त कमाई कर रही है। रणवीर की ये चौथी फिल्म है जो 100 करोड़ के कलेक्शन में शामिल हुई है वहीं सारा अली खान के करियर की ये पहली फिल्म है जिसने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है।
करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी सिम्बा में रणवीर सिंह के साथ सारा अली खान और सोनू सूद का अहम रोल है। सारा की यह इस साल की दूसरी फिल्म है। सिम्बा साउथ की सुपरहिट फिल्म टेम्पर की रीमेक है। फिल्म एक भ्रष्ट पुलिसवाले की कहानी है, जिसका नाम है सिम्बा।





