एक बार फिर ‘हेरा फेरी 3’ के लिए हो जाये तैयार, इस बार फिल्म में होगा ये बड़ा सरप्राइज!

ब्लॉक बस्टर फिल्म ‘हेरा फेरी’ और ‘फिर हेरा फेरी’ ऐसी फिल्में हैं जिनके डायलॉग आज भी सोशल मीडिया पर छाए हैं इनका एक-एक पंच आज भी लोगों को जुबानी याद है. अगर आप भी बाबू भाई के गुस्से, श्याम के भोलेपन और राजू के शातिर दिमाग के दीवाने हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. फिल्म के डायरेक्टर इंद्र कुमार ने ‘हेरा फेरी 3’ में आपके लिए एक काफी बेहतरीन सरप्राइज का इंतजाम किया हुआ है. जी हां! ‘टोटल धमाल’ की सफलता के बाद अब इंद्र कुमार अपनी अगली फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ के लिए प्लानिंग शुरू कर चुके हैं.एक बार फिर 'हेरा फेरी 3' के लिए हो जाये तैयार, इस बार फिल्म में होगा ये बड़ा सरप्राइज!

परेश रावल, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी की जोरदार तिकड़ी एक बार फिर से अपनी शरारतों के साथ आपको लोटपोट करने के लिए तैयार हैं. लंबे समय से ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर खबरें आ रही थीं. लेकिन अब यह फिल्म बहुत जल्द ही फ्लोर पर आने वाली है.

कॉमेडी फिल्मों के बादशाह कहलाने वाले इंद्र कुमार इस मोस्ट अवेटेड प्रोजेक्ट को इस साल के अंत में शुरू करने की प्लानिंग कर चुके हैं. डायरेक्टर इंद्र कुमार ने अपने ताजा इंटरव्यू में बताया है कि वो ‘हेरा फेरी 3’ को बहुत बड़े स्तर पर बनाएंगे. हमारे सहयोगी डीएनए अखबार को दिए एक इंटरव्यू में इंद्र कुमार कहा, ‘मुझे खुशी है कि राजू, श्याम और बाबूराव आप्टे बड़े पर्दे पर वापस आ रहे हैं. मैं हेरा फेरी 3 पर पिछले 3 महीने से बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे पा रहा था क्योंकि मैं टोटल धमाल में व्यस्त था. मैं इस फिल्म को 2019 के आखिर में शुरू करूंगा.’

लेकिन इसके साथ ही इंद्र कुमार ने बताया, ”हेरा फेरी 3′ पहली दो फिल्मों से बिल्कुल अलग नजर आने वाली है. मुझे वीएफएक्स का चस्का चढ़ गया है. टोटल धमाल में हमने काफी सारा वीएफएक्स यूज किया था और हेरा फेरी 3 में भी हम इसका भरपूर यूज करने के इरादे में हैं.’

तो जाहिर सी बात है कि इंद्र कुमार की यह बात जानने के बाद ‘हेरा फेरी 3’ में मिलने वाले टेक्नीकल सरप्राइज ने फिल्म का इंतजार करने वाले दर्शकों की बेचैनी को और बढ़ा दिया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button