एक और साजिश नाकाम: पंजाब के बॉर्डर एरिया में मिले हैंड ग्रेनेड और IED

दिवाली के मौके पर पंजाब के दहलाने की आतंकियों की रची जा रही एक और साजिश को नाकाम पुलिस ने नाकाम किया है। अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने अजनाला के गांव तेड़ी के खेतों में से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है। इसमें तीन हैंड ग्रेनेड, एक आईईडी (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस), डेटोनेटर, रिमोट कंट्रोल, टाइमर लगा मदरबोर्ड, तोशिबा बैटरी और अन्य मैकेनिकल पार्ट्स शामिल हैं।

डीआईजी बॉर्डर रेंज नानक सिंह ने बताया कि थाना अजनाला की एक टीम गांव तेड़ी में पराली जलाने के मुद्दे पर एक जनसभा करने गई थी। उसी दौरान, पुलिस कर्मियों को खेतों में एक नाले (निकासू) के किनारे पड़ा पॉलिथीन बैग दिखाई दिया। शक होने पर जब बैग खोला गया, तो उसमें विस्फोटक सामग्री मिली।

मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर सुरक्षित कर लिया गया। बरामदगी के बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ थाना अजनाला में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एसएसपी मनिंदर सिंह ने कहा कि पुलिस इस बरामदगी के स्रोत और इसके पीछे की साजिश का पता लगाने में जुटी है। पुलिस का मानना है कि बरामद सामग्री किसी असामाजिक तत्व या आतंकी गतिविधि में इस्तेमाल की जानी थी। उन्होंने कहा कि बॉर्डर पार बैठे आतंकियों की ओर से लगातार पंजाब में आतंकी वारदातें करवाने की साजिश रची जा रही है। बरामद की गई विस्फोटक सामग्री इसी तरह की किसी साजिश का हिस्सा है। फिलहाल इस मामले में जांच की जा रही है और जल्द ही यह भी पता लगा लिया जाएगा कि इस तरफ से कौन लोग आतंकियों के साथ मिले हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button