ऊंची बिल्डिंग से लटकी मां का रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो

वीडियो में बच्चा एक ऊंची इमारत की छत पर खड़ा है। चारों तरफ आसमान छूती इमारतें हैं और ऊपर तेज हवा चलती नजर आती है। इसी दौरान कैमरा उसकी मां की तरफ घूमता है, जो बिल्डिंग की किनारी पर लटकी हुई है

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मां और उसके छोटे बेटे का वीडियो लोगों का दिल छू रहा है। वीडियो ऐसा है कि कोई भी देखे तो उसे एक पल के लिए खुद अपनी मां की मेहनत याद आ जाए। यह छोटा बच्चा अपनी तोतली आवाज में दुनिया को बताता है कि उसकी मां कैसे रोज़-रोज़ जान की बाजी लगाकर काम करती हैं, ताकि घर चल सके। लोग इस वीडियो को देखकर जितने भावुक हो रहे हैं, उतने ही हैरान भी कि आखिर कोई इतनी ऊंचाई पर बिना किसी सुरक्षा के कैसे काम कर सकता है। तो आइए जानते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

वीडियो में बच्चा एक ऊंची इमारत की छत पर खड़ा है। चारों तरफ आसमान छूती इमारतें हैं और ऊपर तेज हवा चलती नजर आती है। इसी दौरान कैमरा उसकी मां की तरफ घूमता है, जो बिल्डिंग की किनारी पर लटकी हुई है और ऊंची दीवार पर पेंट और सीमेंट का काम कर रही है। देखने में ही ऐसा लगे कि जरा-सी चूक हुई तो नीचे गहरी खाई है। लेकिन मां बिना डरे अपना काम करती जाती है, मानो उसे ऊंचाई का कोई डर ही न हो।

जान दांव पर लगाकर परिवार के लिए की कमाई

सबसे ज्यादा दिल छूने वाला हिस्सा तब आता है जब छोटा बच्चा अपनी नन्ही-सी आवाज में बताता है कि उसकी मां कितना खतरनाक काम करती है और उसे उनकी बहुत चिंता रहती है। उसकी बातों में मासूमियत के साथ-साथ एक गहरी सच्चाई भी है कि मजदूर लोग किस तरह अपनी जान दांव पर लगाकर परिवार के लिए कमाई करते हैं। बच्चे की बातों में वो गर्व भी नजर आता है कि उसकी मां कितनी हिम्मती है।

बिना सुरक्षा उपकरण के करती दिखी काम

वीडियो में महिला एक हाथ से बिल्डिंग की ऊपरी किनारी को पकड़े हुए है और दूसरे हाथ से सीमेंट या पेंट लगाती दिखाई देती है। कोई सुरक्षा बेल्ट नहीं, कोई रस्सा नहीं, और नहीं कोई हेलमेट या सेफ्टी किट सिर्फ उसका हौसला और काम पूरा करने की मजबूरी। इस दृश्य को देखकर किसी की भी रूह कांप जाए। नीचे कई मंजिलों की दूरी है और ऊपर हवा तेज है, लेकिन वह बिना किसी डर के अपना काम करती रहती है। साफ समझ आता है कि यह सिर्फ नौकरी नहीं, बल्कि परिवार के लिए लड़ाई है।

वीडियो पर लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रियाएं

जब से यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया है, लोग लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। किसी ने महिला की हिम्मत को सलाम किया, तो किसी ने लिखा कि दुनिया में मां से बड़ा कोई योद्धा नहीं। एक यूजर ने कमेंट किया, “ग्रामीण इलाके की महिलाओं की ताकत ही अलग होती है, इन्हें सलाम।” दूसरे ने लिखा, “ये मां नहीं, एक वीरांगना है। ऐसा साहस हर किसी में नहीं होता।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button