बड़ी खबर: उम्मीदवारों की कैश लिमिट ना बढ़ाने पर RBI से नाराज हुआ चुनाव आयोग

नोटबंदी के बाद नकदी निकालने की साप्ताहिक सीमा को पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में लड़ रहे उम्मीदवारों के लिए बढ़ाने के चुनाव आयोग के अनुरोध को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने खारिज कर दिया जिस पर आयोग की तीखी प्रतिक्रिया आई है। आयोग ने बुधवार को आरबीआई से उम्मीदवारों की नकदी निकासी की साप्ताहिक सीमा 24,000 रुपए से बढ़ाकर दो लाख रुपए करने का अनुरोध किया था। आयोग का कहना था कि नोटबंदी के बाद लागू सीमा से उम्मीदवारों को अपने प्रचार का खर्च निकालने में कठिनाई होगी। लेकिन रिजर्व बैंक का कहना है कि इस स्तर पर सीमा बढ़ाना संभव नहीं है।

अभी अभी: आई बड़ी खबर, पैन कार्ड वालों पर आने वाली है ये बड़ी आफतबड़ी खबर: उम्मीदवारों की कैश लिमिट ना बढ़ाने पर RBI से नाराज हुआ चुनाव आयोग

नाराज दिख रहे आयोग ने आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल को पत्र लिखकर इस मुद्दे से निपटने के तरीके पर गंभीर चिंता प्रकट की है। चुनाव आयोग ने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि आरबीआई को स्थिति की गंभीरता का आभास नहीं है। यह बात दोहराई जाती है कि निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव कराना और सभी उम्मीदवारों को समान अवसर प्रदान करना आयोग का संवैधानिक अधिकार है और उचित तरीके से चुनाव कराने के लिए जरूरी है कि आयोग के दिशानिर्देशों का पालन किया जाए।’ आयोग ने रिजर्व बैंक से प्रस्ताव पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया।

24 जनवरी को चुनाव आयोग ने केंद्रीय बैंक से यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के उम्मीदवारों के लिए एक हफ्ते में पैसे निकालने की लिमिट 24 हजार से 2 लाख रुपए करने के लिए कहा था। बता दें कि 8 नवंबर को लिए गए नोटबंदी के फैसले के बाद से आरबीआई पैसे निकालने के नियमों में कई बदलाव कर चुका है। वर्तमान में सेविंग अकाउंट के लिए एक दिन में एटीएम से अधिकतम 10 हजार रुपए और बैंक से 24 हजार रुपए (एक हफ्ते में भी अधिकतम) निकाल सकते हैं, वहीं करंट अकाउंट से 1 लाख रुपए निकाल सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button