उदयपुर: महाराणा प्रताप यूनिवर्सिटी में सूखी घास में लगी भीषण आग

महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में अचानक सूखी घास में भयंकर आग लग गई। यहां तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब था, जिससे आग ने तेजी से विकराल रूप धारण कर लिया। विश्वविद्यालय के स्टाफ और छात्रों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
उदयपुर की महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में गुरुवार दोपहर अचानक सूखी घास में भयंकर आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में पूरा इलाका धुएं से ढक गया, जिससे आस-पास के लोगों में दहशत फैल गई।
बताया जा रहा है कि यह आग तेज गर्मी और तेज धूप के कारण सूखी घास में स्वतः सुलगने से लगी। तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब था, जिससे आग ने तेजी से विकराल रूप धारण कर लिया। विश्वविद्यालय के स्टाफ और छात्रों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि इस आगजनी में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन विश्वविद्यालय परिसर के एक बड़े हिस्से की घास जलकर राख हो गई।