उत्तरकाशी में जनसभा को संबोधित करते समय अमित शाह ने इस बात जीता सबका दिल, खूब बजी तालियां
लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड के उत्तरकाशी पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कुछ ऐसी बातें कही कि वहां के लोगों का दिल जीत लिया। हालांकि वे निर्धारित समय से करीब एक घंटा विलंब से कार्यक्रम में पहुंचे लेकिन उन्हें सुनने के लिए लोग वहीं डटे रहे।
यहां उन्होंने अपने आधा घंटे के भाषण में पार्टी की नीतियों एवं सरकार की उपलब्धियों के साथ ही हिंदू संस्कृति, देवभूमि उत्तराखंड के महात्म्य, राष्ट्रीय सुरक्षा, भ्रष्टाचार, विकास, पलायन आदि तमाम मुद्दों को छुआ। उन्होंने सभी मुद्दों पर कांग्रेस पार्टी और विशेषकर राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने राहुल गांधी को राहुल बाबा नाम से संबोधित किया।
संबोधन की शुरूआत में उन्होंने मंच पर बैठे चंद नेताओं का ही नाम लिया। लेकिन जब उन्होंने चिलचिलाती धूप में पंडाल के बाहर तक खड़े लोगों को प्यारे भाइयों, बहनों, माताओं और मेरे जिगर के टुकड़े जैसे युवा मित्रों कह कर संबोधित किया तो वहां खूब तालियां बजी। भाषण के दौरान विभिन्न मुद्दों पर सीधे सवाल कर उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की शैली में जनता से सीधा संवाद भी स्थापित किया।
हिंदू धर्म के अनुसार मरने से पहले मुंह में गंगाजल की दो बूंदे डालने की सनातन इच्छा का उल्लेख करते हुए उन्होंने गंगा की महत्ता बताई। अपने भाषण में उन्होंने टिहरी सीट से भाजपा प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी का नाम सिर्फ एक बार लिया। अमित शाह की जनसभा में करीब पांच हजार लोगों की भीड़ जुटी। कांग्रेस पार्टी के चुनावी घोषणापत्र को झूठ का पुलिंदा बताते हुए अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी ने कभी गरीबी देखी ही नहीं। नेहरु-गांधी खानदान ने हमेशा सत्ता हासिल करने के लिए गरीबी हटाओ का नारा दिया, लेकिन गरीबी हटाई नहीं। इस बार भी ऐसा ही है।
अमित शाह ने कहा कि पुलवामा हमले के बाद सेना ने एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकाने तबाह किए, तो सबसे ज्यादा मायूस पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और राहुल गांधी की टीम थी। भारत की सेना के जवानों के साथ चट्टान की तरह खड़े होने के बजाय उनका मनोबल गिराने वाली कांग्रेस पार्टी देश को सुरक्षित नहीं रख सकती।