उत्तर भारत में आज से बदलेगा मौसम

दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में कोहरे और ठंड के बीच आज से बारिश की एंट्री होने वाली है। एक के बाद एक, दो पश्चिमी विक्षोभ के असर से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 31 जनवरी से 3 फरवरी के दौरान मध्यम से तेज बारिश के साथ बर्फबारी देखने को मिल सकता है।
वहीं, उत्तर-पश्चिम भारत और मध्य भारत के आस-पास के मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम अलग-अलग जगहों छिटपुट बहारिश होने की संभावना है। इसके बाद, तीसरा पश्चिमी विक्षोभ 05-07 फरवरी के बीच एक्टिव होगा, जिसके चलते उत्तर-पश्चिमी भारत बारिश देखने को मिल सकती है।
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली समेत उत्तर भारत के करीब 8 राज्यों में कहीं बर्फबारी तो कहीं बारिश की संभावना है। 31 जनवरी से लेकर 3 फरवरी तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान कुछ इलाकों में बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है।
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
अगर बात करें दिल्ली के मौसम की तो यहां अगले तीन दिनों तक आसमान में बादल छाए रहने की संभावना जताई है। 31 जनवरी की शाम और रात के समय गरज-चमक के साथ बारिश, बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। इस दौरान न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है, जिसके कारण ठंड का असर एक बार फिर बढ़ सकती है।
यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम?
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज कोहरा देखने को मिल सकता है। कल यानी 1 फरवरी से उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना है। बारिश का सिलसिला यहां दो से तीन दिनों तक जारी रह सकता है। जिसके कारण
ठंड बढ़ सकती है।
उत्तराखंड का मौसम
अगर बात करें उत्तराखंड के मौसम की तो यहां आज यानी 31 जवनरी से हल्की बारिश के साथ-साथ बर्फबारी देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने 31 जनवरी और 01 फरवरी को उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और चमोली में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं, 3000 मीटर या उससे ज्यादा ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी भी हो सकती है।
हिमाचल और जम्मू में कैसा रहेगा मौसम?
हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में भी बारिश के साथ बर्फबारी देखने को मिल सकती है। जम्मू-कश्मीर में 2 फरवरी तक बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, हिमाचल प्रदेश में 1 फरवरी से 3 फरवरी तक बारिश और बर्फबारी को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
राजस्थान में भी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, आज से अगले 3 फरवरी तक राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में बारिश के आसार हैं। अजमेर, कोटा और जयपुर सहित कई जिलों में आज बारिश की संभावना है। वहीं, बिहार के कुछ हिस्सों में 3 फरवरी को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
पंजाब हरियाणा का मौमस?
अगर बात करें पंजाब हरियाणा के मौसम की तो इन राज्यों में आज रात से गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना है।





