उत्तर कोरिया ने शुरू की न्यूक्लियर साइट, अमेरिका को दी धमकी

प्योंग: उत्तर कोरिया ने अपने यांगयोन न्यूक्लियर साइंटिफिक रिसर्च सेंटर शुरू करने का ऐलान करने के साथ ही अमेरिका पर हमले की धमकी भी दी है। वहां की सरकारी न्यूज एजेंसी KCNA की रिपोर्ट के मुताबिक उनका देश न्यूक्लियर पावर में ‘क्वांटिटी और क्वॉलिटी’ को ध्यान में रखकर इजाफा कर रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि दुश्मन देश अमेरिका की किसी भी धमकी का जवाब देने के लिए उनके एटमी हथियार हमेशा तैयार हैं।
यहां बता दें कि राजधानी प्योंगयोंग से 90 किलोमीटर दूर स्थिति यांगयोन रिएक्टर को 2007 में बंद कर दिया गया था। यह रिएक्टर परमाणु हथियारों के लिए प्लूटोनियम का मुख्य जरिया है। उत्तर कोरिया 2006, 2009 और 2013 में परमाणु टेस्ट कर चुका है।