ईशान ने उड़ाया दीपिका का मज़ाक

द मेट गाला 2019 सोमवार रात को न्यूयॉर्क में ऑर्गेनाइज किया गया. इस इवेंट में बॉलीवुड, हॉलीवुड और फैशन से जुड़ी तमाम हस्तियों ने हिस्सा लिया. सभी ने रेड कार्पेट पर जलवे बिखेरे. दीपिका पादुकोण मेट गाला में डिजनी प्रिंसेस लुक में नजर आईं थी. उन्होंने पिंक कलर का गाउन कैरी किया था. बता दें कि इस लुक के लिए दीपिका ने बहुत मशक्कत की. इस लुक को फाइनल टच देने में घंटों लग गए
अब मेट गाला से पहले की दीपिका की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मिरर सेल्फी शेयर की थी. फोटो में वो हेयर कलर करवाती नजर आईं. इसमें उनका चेहरा नजर नहीं आ रहा है. दीपिका के बाल चेहरे को पूरी तरह कवर कर रहे हैं.
फोटो शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा था-’24/7′. दीपिका के इस फोटो का ईशान खट्टर ने मजाक उड़ाते हुए उनके लुक की तुलना स्टार वॉर्स के Chewbacca से कर दी. ईशान ने दीपिका की इस सेल्फी पर कमेंट किया है जिसमें उन्होंने पूछा है कि Chewbacca क्या ये तुम हो?