ई-रिक्शा चलाते हुए तेजी से वायरल हो रहा हैं कार्तिक आर्यन का ये वीडियो

कार्तिक आर्यन इन दिनों फिल्म भूल-भुलैया को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म के सेट से कई वीडियोज भी वायरल हो रहे हैं. अब कार्तिक का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में कार्तिक आर्यन ई-रिक्शा चलाते नजर आ रहे हैं. वीडियो जयपुर का है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कार्तिक आर्यन ई-रिक्शा चलाते हुए काफी एन्जॉय कर रहे हैं. वहीं उनके साथ काफी लोग चल रहे हैं.

भूल भुलैया 2 की बात करें तो ये 2007 में आई अक्षय कुमार की फिल्म का सीक्वल है. अक्षय की फिल्म 1993 में आई मलयालम फिल्म मणिचित्राताजु का रीमेक थी, जिसे डायरेक्टर प्रियदर्शन ने बनाया था. कार्तिक की भूल भुलैया 2 का निर्देशन अनीस बज्मी कर रहे हैं. फिल्म में एक्ट्रेस तब्बू भी अहम किरदार निभाएंगी. भूल भुलैया 2, इस साल 31 जुलाई को रिलीज होगी. खबरें हैं कि फिल्म में तब्बू मेरे ढोलना सॉन्ग परफॉर्म करेंगी. भूल भुलैया में विद्या बालन ने ये सॉन्ग किया था.

https://www.instagram.com/p/B9HZxrzBFme/?utm_source=ig_embed

बता दें कि इसके अलावा कार्तिक का कियारा संग भी एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. ये वीडियो कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी के रोमांटिक डांस नंबर का है. इस वीडियो में कियारा कार्तिक की बाहों में नजर आ रही हैं. कार्तिक, कियारा को गोद में उठाकर घुमाते हैं और फिर दोनों एक दूसरे की आंखों में खो जाते हैं.

धोनी ने जिम में बहाया पसीना, किया खतरनाक स्टंट, वायरल हुआ वीडियो

क्या है कार्तिक के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स?

वर्क फ्रंट पर, भूल भुलैया के अलावा कार्तिक करण जौहर की फिल्म दोस्ताना में नजर आएंगे. इस फिल्म में जाह्नवी कपूर उनके अपोजिट रोल में हैं. इसके अलावा कार्तिक फिल्म भूल भुलैया 2 में भी नजर आने वाले हैं. अनीस बज्मी के निर्देशन में बन रही हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 2 इसी साल जुलाई के अंत में रिलीज होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button