इस लड़की ने किया ऐसा पोल डांस, जिसे देख लोग नहीं हटा पा रहे हैं अपनी नजरें, देखें वीडियो

डांस एक कला है, जोकि हर किसी के पास नहीं होती है। अमूमन ऐसा होता है कि डांस को लेकर लोग गलतफहमी पाल लेते हैं। कि ये तो हम भी कर लेंगे। लेकिन जब म्यूजिक की धुन पर खड़े होते हैं तो शरीर का एक भी हिस्सा मन मुताबिक चलने को तैयार नहीं होता है। शरीर पर अद्भुत कंट्रोल करने वाले ही कायदे से डांस कर पाते हैं। बाकि तो सिर्फ औपचारिकता ही पूरी करते हैं। ऐसा ही एक वीडियो मोहतरमा का वायरल हो रहा है। हो सकता है कि आप सोच रहे हों कि डंडे से लिपटकर डांस करना कौन सी बड़ी कलाकारी है। लेकिन जब आप पोल के इर्द गिर्द खड़े होंगे तो 10 मिनट तक यही सोचते रहेंगे कि इस पोल को पकड़े कैंसे।
मैडम प्रोफेशनल डांसर मालूम पड़ रही हैं लेकिन इनका डांस देखकर लग रहा है कि मानो पानी के भीतर कोई मछली करतब दिखा रही है। वीडियो देखने के बाद लोग नजरें हटा ही नहीं पा रहे हैं।
देखे विडियो:-