इस यूनिवर्सिटी से अमिताभ बच्चन कर रहे हैं बीएड, एडमिट कार्ड देखकर छात्र के उड़े होश

गोंडा. वैसे डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय फैजाबाद की लापरवाहियों के कई किस्से आपने पहले सुन रखे होंगे। लेकिन अवध विश्वविद्यालय ने जो कारनामा इस बार किया है उससे तो खुद सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल विश्वविद्यालय की तरफ से एक छात्र को परीक्षा के लिए जो एडमिट कार्ड जारी किया गया है उसमें उसकी फोटो नहीं, बल्कि उसकी जगह अमिताभ बच्चन की तस्वीर लगा दी। अवध विश्वविद्यालय का यह अजब गजब कारनामा मीडिया की जानकारी में आने के बाद चारों तरफ चर्चा का विषय बन गया।
एडमिट कार्ड पर अमिताभ बच्चन की फोटो
दरअसल ये पूरा मामला डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय फैजाबाद से संबद्ध रवींद्र सिंह स्मारक महाविद्यालय, गोंडा जे जुड़ा है। जहां बी.एड. सेकेंड ईयर के छात्र अमित कुमार द्विवेदी को परीक्षा के लिए जो एडमिट कार्ड मिला है उसमें उसकी जगह अमिताभ बच्चन की फोटो लगी है। अमिताभ की फोटो लगा एडमिट कार्ड देखने के बाद छात्र भी हैरान रह गया और उसने आनन-फानन में इसकी जानकारी अपने कॉलेज प्रबंधन को दी।
एग्जाम देने की मिली इजाजत
वहीं छात्र अमित कुमार द्विवेदी की परीक्षा न छूटे इसके लिए वहीं कॉलेज प्रबंधन ने अवध विश्वविद्यालय को एक पत्र भेजकर इस लापरवाही की जानकारी दी। जिसके बाद अवध विश्वविद्यालय में हड़कंप मच गया। अवध विश्वविद्यालय और केन्द्र प्रभारी ने समस्या देखते हुए अमित को परीक्षा देने की अनुमति दी। जिसके बाद अमित कुमार द्विवेदी बीएड सेकेंड ईयर का एग्जाम दे सका। वहीं छात्र को डर है कि उसके ऐडमिट कार्ड की तरह कहीं मार्कशीट और दूसरे प्रमाणपत्रों में भी अमिताभ बच्चन खी फोटो न लग जाए।
Dr. Ram Manohar Lohia Avadh University has allegedly issued admit card with Amitabh Bachchan’s pic to a B.Ed student of Ravindra Singh Smarak Mahavidyalaya in Gonda . Student says,”I had filled up form with my pic. I am worried as mark sheet might be issued with Bachchan ji’s pic” pic.twitter.com/TrXta73Hps— ANI UP (@ANINewsUP) September 3, 2018
अमिताभ की फोटो देखकर छात्र भी हैरान
वहीं छात्र अमित कुमार द्विवेदी के एडमिट कार्ड पर अमिताभ बच्चन की फोटो आना चारों तरफ चर्चा बना रहा और लोगों ने इसको लेकर काफी मजाक भी बनाया। वहीं विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ. सच्चिदानंद शुक्ला ने इसे क्लर्क लेवेल की चूक बताकर मामले से पल्ला झाड़ लिया है। वहीं छात्र अमित कुमार द्विवेदी ने बताया कि ने बताया कि 1 सितम्बर से उसके बीएड के एग्जाम होने थे। परीक्षा केंद्र लालबहादुर शास्त्री महाविद्यालय गोण्डा में था, लेकिन मेरे एडमिट कार्ड पर फोटो और सिग्नेचर की जगह अमिताभ बच्चन की फोटो थी। जिसको लेकर वह काफी डरा और हैरान था।





