photos viral: इस फाइटर ने महिला पत्रकार को किया किस

tonya-laura_11_05_2016नई दिल्ली। एमएमए बेंटमवेट चैम्पियन टोन्या इविंजर इन दिनों सुर्खियों में हैं, लेकिन इसकी वजह अपनी प्रतिद्वंद्वी को रिंग में ढेर करने को नहीं, बल्कि कुछ और है।

इविंजर ने अपनी फाइनल फाइट में कोलिन स्नाइडर को रिंग में ढेर किया। इसके बाद जैसे ही महिला पत्रकार लॉरा सेन्को को रिंग में उनका इंटरव्यू लेने पहुंची, इस फाइटर ने उन्हें चूम लिया। इस दौरान के फोटोज और वीडियो वायरल हो गए।

टोन्या अमेरिका की मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स की बड़ी बॉक्सर हैं। वो अपनी लेस्बियन इमेज के लिए भी बदनाम हैं। लेकिन ये पहला मौका था, जब उन्होंने सार्वजनिक रूप से किसी महिला को किस किया। इ

स मामले में लॉरा ने टि्वटर पर कहा- सच बता रही हूं, मुझे नहीं पता टोन्या ऐसा कुछ कर बैठेंगी। ये मेरे लिए अजीब था। लेकिन हम अब भी अच्छे फ्रेंड हैं।

उल्लेखनीय है कि लॉरा खुद भी एमएमए चैम्पियन रह चुकी हैं। उनके हसबैंड नाथन भी एमएमए बॉक्सर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button