इस दिन रिलीज हो सकती है ऋतिक रोशन की ‘सुपर 30’, दोबारा शूट हो रही है आनंद कुमार की बायोपिक

फैंस को ऋतिक रोशन(Hrithik Roshan ) की फिल्म ‘सुपर 30’ का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार था लेकिन अब ये इंतजार 26 जुलाई तक बढ़ने वाला है। जीहां खबर है कि ऋतिक रोशन की ‘सुपर 30’ अब 26 जुलाई 2019 के दिन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी।

फिल्म पिछले काफी समय से अधर में लटकी पड़ी है। कभी डायरेक्टर विकास बहल के ऊपर लगे मीटू आरोपों के कारण इसके पोस्ट प्रोडक्शन में देरी हुई तो कभी कंगना रनौत की ‘मणिकर्णिका’ के कारण ऋतिक को अपनी फिल्म की रिलीज डेट बदलनी पड़ी।
पहले ये फिल्म इसी 25 जनवरी को रिलीज होनी थी। फिर खबर आई कि निर्माताओं ने फिल्म के कुछ और हिस्से की शूटिंग करने का फैसला किया है, जिससे इस बायोपिक को बेहतर और व्यापक रूप दिया जा सके।
बता दें सुपर 30 विकास बहल की महत्वपूर्ण फिल्मों में से एक है। हालांकि विकास फिलहाल इस प्रोजेक्ट से बाहर हैं। यह फिल्म बिहार के टीचर आनंद कुमार के जीवन पर बनाई जा रही है। जाने-माने गणितज्ञ आनन्द कुमार गरीब बच्चों को आईआईटी के एग्जाम के लिए तैयार करते हैं। ये फिल्म उन्ही के जीवन पर बनाई जा रही है।
‘सुपर 30’ में ऋतिक पहली बार बिहारी किरदार निभा रहे हैं और अपने किरदार की बारीकियों के समझने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत भी की है जो सेट से आईं तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है। इस फिल्म में कुमकुम भाग्य की एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ऋतिक की पत्नी का किरदार निभा रही हैं।