इस क्रिकेटर के साथ 4 साल में एक बाद एक घटी ये अनचाही घटना, बदल गयी पूरी जिन्दगी
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेली जा रही मौजूदा वनडे सीरीज़ कीवी कप्तान केन विलियमसन के लिए एक बल्लेबाज़ के तौर पर कुछ खास नहीं रही है। इस सीरीज़ के पहले मैच में भले ही न्यूज़ीलैंड की टीम को जीत हासिल हुई लेकिन उस मैच में कीवी कप्तान का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका। इतना ही नहीं, पुणे में खेले गए दूसरे मुकाबले में भी विलियमसन बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और इस मैच में उनकी टीम को भारत के हाथों 6 विकेट से मात खानी पड़ी। इसी के साथ उन्होंने 4 साल बाद फिर एक ऐसा काम कर दिया जो कोई भी बल्लेबाज़ कभी भी नहीं करना चाहेगा।
विलियमसन के साथ 4 साल बाद हुआ ऐसा
इस सीरीज़ के पहले मैच में कीवी कप्तान सिर्फ 06 रन के स्कोर पर आउट हो गए थे। इसके बाद पुणे में खेले गए दूसरे मैच में भी विलियमसन मात्र 03 रन पर बुमराह की गेंद पर गुमराह होकर एलबीडब्ल्यू आउट हो कर पवेलियन लौट गए। यानी इस सीरीज़ के दोनों मैचों में विलियमसन दहाई का आंकड़ा छूने में नाकाम रहे हैं। इस मैच में आउट होने के बाद विलियमसन खुद से नाराज और परेशान भी नज़र आए। क्योंकि दोनों मैचों में जब भी वो आउट हुए तो उनकी टीम को अपने कप्तान से एक बेहतरीन पारी की दरकार थी, लेकिन वो दोनों मौकों पर फेल हो गए।
इससे पहले कीवी कप्तान के साथ ऐसा सन 2013 में हुआ था। 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए लगातार दो मैचों में विलियमसन 10 का आंकड़ा छूने में नाकाम रहे थे। तब उन्होंने ऑकलैंड में खेले गए सीरीज़ के आखिरी मैच में इंग्लिश टीम के खिलाफ 07 रन बनाए थे। इसके बाद जब न्यूज़ीलैंड की टीम इंग्लैंड में खेलने गई तो वो वनडे सीरीज़ के पहले मैच विलियमसन खाता तक नहीं खोल पाए थे।
ऐसा है विलियमसन के आंकड़े
वनडे क्रिकेट में विलियमसन की बात करें तो उन्होंने 116 मैच में 5480 रन बनाए है। इतने रन बनाने के लिए उन्होंने 46.57 के औसत से 9 शतक और 31 अर्धशतक भी बनाए हैं। वहीं सफेद कपड़ों के क्रिकेट यानी कि टेस्ट क्रिकेट में कीवी कप्तान ने अभी तक 61 मैच में 5116 रन बनाए हैं और पांच दिनी क्रिकेट में उनके नाम 17 शतक और 25 अर्धशतक हैं। टी-20 क्रिकेट में उन्होंने अभी तक 39 मैच में 1125 रन बनाए हैं। टी-20 में उनके नाम कोई शतक दर्ज़ नही है लेकिन 7 बार उन्होंने 50 का आंकड़ा जरुर पार किया है।
विलियमसन में ये बात है खास
कीवी कप्तान के साथ एक खास बात है वो एक बार सेट होने के बाद जल्दी से अपना विकेट नहीं गंवाते, तभी तो तीनों ही फॉर्मेट में जो उनका सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड रहा है उन सभी में वो नाबाद रहे हैं। वनडे क्रिकेट में उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 145 रन है। वहीं टेस्ट क्रिकेट में भी उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी नाबाद 242 रन की है। वही टी-20 क्रिकेट में उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 73 रन है।
#अंपायर के इस फैसले ने टीम इंडिया को डाल दिया था बड़ी मुसीबत में, लेकिन इस विरोधी ने पलट दी बाज़ी !
फैब-4 में शामिल है विलियमसन का नाम
मौजूदा समय में दुनिया के चार सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों की बात की जाए तो उनमें केन विलियमसन का नाम भी आता है। इन चार बल्लेबाज़ों में भारतीय कप्तान विराट कोहली, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ, इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का नाम भी शामिल है। इन सभी बल्लेबाज़ों के बीच हमेशा ही एक खुद को एक-दूसरे से बेहतर साबित करने की अघोषित प्रतिस्पर्धा चलती रहती है।