इस तारीख तक हो सकता है अंबाला एयरपोर्ट का उद्घाटन

यदि सब कुछ तय समय में हुआ तो इसी अगस्त महीने से ही अम्बाला छावनी के एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू हो जाएंगी। एयरपोर्ट के उद्घाटन के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपनी स्वीकृति दे दी है। अपने शहर के ड्रीम प्रोजैक्ट को सफल बनाने के लिए प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने पूरी ताकत लगा दी है। विज ने मुख्यमंत्री नायब सैनी से भी एयरपोर्ट शुभारंभ के लिए समय मांगा है।

बताया गया कि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री नायब सैनी की ओर से जल्द ही तिथि फाइनल कर दी जाएगी। चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अनिल विज ने बताया कि अम्बाला छावनी के एयरपोर्ट के उद्घाटन के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है और उद्घाटन की तिथि निर्धारित होते ही एयरपोर्ट का उद्घाटन कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अम्बाला से अयोध्या, अम्बाला से लखनऊ, अम्बाला से जम्मू और अम्बाला से श्रीनगर के लिए उड़ानें प्रारंभिक स्तर पर शुरू होंगी।

विज ने कहा कि अम्बाला छावनी का एयरपोर्ट केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की कृपा से बना है, क्योंकि इस एयरपोर्ट के निर्माण के लिए सेना की जमीन की आवश्यकता थी और यह जमीन केंद्रीय रक्षा मंत्री ने ही दिलवाई है। इसलिए मैंने केंद्रीय रक्षा मंत्री से अनुरोध किया था कि अम्बाला का एयरपोर्ट आपकी बदौलत से बना है, अतः आप ही इस एयरपोर्ट का उद्घाटन करें। विज ने कहा कि अम्बाला के एयरपोर्ट का उद्घाटन भी 15 अगस्त के आसपास करने का कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है। इस संबंध में हरियाणा के मुख्यमंत्री और केंद्रीय रक्षा मंत्री को पत्राचार किया गया है ताकि दोनों की तरफ से एक ही तिथि तय हो पाए क्योंकि इस कार्यक्रम में दोनों का उपस्थित होना आवश्यक है।

एयरपोर्ट पर तैनात हो गए हैं कर्मचारी
विज ने बताया कि इस एयरपोर्ट में नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी तैनात कर दिए गए है तया अम्बाला छावनी में एयरपोर्ट लगभग तैयार है। विज ने कहा कि अम्बाला छावनी एक महत्वपूर्ण स्टेशन है और यहां पर रेलवे का जंक्शन है और चारों तरफ से सड़कें यहां पर आती है। अम्बाला छावनी की कनैक्टिविटी हिमाचल प्रदेश, पंजाब व हरियाणा के अन्य जगहों से सीधी है।

अम्बाला की कनैक्टिविटी अम्बाला के साइंस उद्योग, जगाधरी के मैटल उद्योग, पानीपत व गुरुग्राम से आने में सीधी है, इसलिए यह काफी कामयाब एयरपोर्ट रहने वाला है। विज ने बताया कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री का पत्र भी उन्हें मिल चुका है कि यहां से 3 एयरलाइंस मंजूर कर दी गई है।

कार्गो सेवा शुरू करने के लिए मनोहर लाल से किया है आग्रह
अम्बाला छावनी एयरपोर्ट से कार्गो सेवा शुरू करने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने कहा कि केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर को उनके द्वारा पत्र लिखा गया है कि यहां के व्यापारी व प्रतिनिधिमंडल की मांग आ रही है कि अम्बाला छावनी से कार्गो एयरलाइन भी शुरू की जाए क्योंकि अम्बाला छावनी की एयर पट्टी पर बड़े से बड़ा जहाज उतर सकता है।

इसलिए यहां से कार्यों एयरलाइन को शुरू किया जाए। उन्होंने बताया कि अम्बाला में साइंस उद्योग, साहा का उद्योग, अम्बाला की कपड़ा मार्कीट, हिमाचल प्रदेश का सेब इत्यादि उत्पादों को भेजने के लिए यह नजदीकी एयरपोर्ट रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button