इस गेंदबाज़ ने क्रिकेट के इतिहास में किया ऐसा कारनामा की, शर्मसार हुआ क्रिकेट का इतिहास….
IPL 10: संजू सैमसन को क्रिकेटर बनाने के लिए पिता ने छोड़ दी थी पुलिस की नौकरी
क्रिकेट के भगवान सचिन के जीवन पर बनी फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज, मैच फिक्सिंग का भी है जिक्र
बांग्लादेश में ढाका क्रिकेट लीग में लालमठिया क्लब और एग्जिम टीम के बीच मैच खेला गया जिसके एग्जिम की टीम ने 4 गेंदों पर जीत लिया.
जी हां अब हम आपको बताते हैं कि आखिर कैसे 4 गेंदों पर 89 रन बनाकर टीम जीत गई.
जवान से बदसलूकी पर भड़के गौतम, कहा- 1 चांटे पर 100 जिहादियों को मारो, कश्मीर हमारा है
मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए लालमठिया की टीम महज़ 14 ओवर में 88 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई लेकिन इस दौरान अंपारिंग का स्तर बेहद खराब देखा गया और एक नहीं कई बार अंपायर्स ने गलत फैसला दिए जिसके विरोध में गेंदबाज़ी करते वक्त लालमठिया टीम के गेंदबाज़ सुजान मेहमूद ने महज़ 4 गेंदे फेंकी और 89 रनों के लक्ष्य का पीछा करने वाली एग्ज़िम टीम को 80 रन वाइड के रूप में दिए.
आपको बता दें कि बोर्ड रिकॉग्नाइज़ड किसी भी मुकाबले में कभी भी कोई टीम ऐसा नहीं कर पाई है.