इस गेंदबाज ने तोड़ा बिशन सिंह बेदी का 44 साल पुराना रिकॉर्ड, रचा इतिहास

बिहार के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज आशुतोष अमन ने बुधवार को रणजी ट्रॉफी में इतिहास रच दिया। उन्होंने एक सीजन में अपना 65वां विकेट हासिल कर टीम इंडिया के पूर्व महान क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी को पीछे छोड़कर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया।इस गेंदबाज ने तोड़ा बिशन सिंह बेदी का 44 साल पुराना रिकॉर्ड, रचा इतिहास

बता दें कि 32 साल के अमन ने यह उपलब्धि मणिपुर के संगतपम सिंह को एलबीडब्ल्यू आउट कर हासिल की जो उनका 65वां विकेट था। इस तरह उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान बिशन सिंह बेदी के दिल्ली की तरफ से 1974-75 में हासिल किए 64 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

अमन ने इस सीजन में 68 विकेट झटके और एक सीजन में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने। बिशन सिंह बेदी ने 64 विकेट चटकाए थे। भारतीय वायुसेना के कर्मचारी अमन ने इस मैच में कुल 11 विकेट झटके। पहले पारी में 4 और दूसरी पारी में 7 विकेट अपने नाम किए।

बिहार ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मणिपुर ने पहली व दूसरी पारी में क्रमशः 156 और 238 रन बनाए। जवाब में बिहार ने पहली पारी में 257 और दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 140 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button