इस खूबसूरत अभिनेत्री को लुक की नहीं इस बात की है चिंता
फिल्मकार अनुराग कश्यप का कहना है कि वह नवोदित अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला से इतने प्रभावित थे कि उन्हें ‘रमन राघव 2.0’ के लिए उनके अभिनय को दोबारा जांचने की जरूरत ही नहीं पड़ी. शोभिता इस फिल्म से बॉलीवुड में बतौर अभिनेत्री कदम रख रही हैं. 2013 में ‘मिस अर्थ’ का खिताब जीतने वाली शोभिता को किंगफिशर के 2014 के कैलेंडर में भी देखा गया था. कश्यप ने अपने बयान में कहा….
अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला को लुक की चिंता नहीं
“मैंने जब ऑडिशन देखे, तो उस वक्त मुझे शोभिता के बारे में जानकारी नहीं थी, न ही उनका नाम पता था. लेकिन, वह मेरी फिल्म के किरदार के लिए इतनी उपयुक्त थी कि मुझे दोबारा उनके अभिनय को जांचने की जरूरत ही नहीं पड़ी.” अनुराग ने यह भी कहा…
कि उन्हें यह देखकर हैरानी हुई कि किस प्रकार शोभिता जैसी ‘मिस अर्थ’ विजेता लड़की को अपने लुक के बारे में कोई चिता नहीं है कश्यप ने कहा…
फिल्म की शूटिंग के दौरान मैंने उनके बारे में और भी बातें जानी. मुझे वह बाकी ‘मिस इंडिया’ विजेताओं या अन्य मॉडल जैसी नहीं लगीं. थोड़ी हैरानी हुई, क्योंकि उन्हें अपने किरदार को निभाने के दौरान अपने लुक को लेकर कोई चिंता नहीं होती थी. उन्हें इसी की फिक्र रहती थी कि उनका काम सही था या नहीं इस फिल्म में …
शोभिता के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी और विक्की कौशल भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. सिनेमाघरों में शुक्रवार को रिलीज हुई कश्यप की फिल्म ‘रमन राघव 2.0’ कुख्यात सीरियल किलर रमन राघव पर आधारित है, जिसकी दहशत 1960 के दशक में पूरी मुंबई में फैली हुई थी.