इस कैफे में कॉफी के साथ ओरल सेक्स भी मिलेगा…

X कॉफी के साथ इस कैफे में लीजिये ओरल सेक्स का मजा ....X orel sexX ओरल सेक्सX sexX कॉफीX coffyजरा सोचिए कि एक कैफे में क्या-क्या ऑफर किया जा सकता है? आप बोलेंगे कॉफी..कुछ स्नैक्स और ज्यादा से ज्यादा म्यूजिक या लाइव म्यूजिक लेकिन ये जानकर शायद आप हैरान रह जाएंगे कि एक कैफे में कॉफी के साथ कस्टमर्स को ओरल सेक्स सर्विस भी ऑफर की जा रही है।

कॉफी के साथ ओरल सेक्स की सुविधा मिलेगी  

स्विटजरलैंड के फेलाटिओ कैफे (FELLATIO cafe) ने पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने की अजीबो-गरीब तरकीब निकाली है। जिसके तहत कस्टमर्स को कॉफी के आनंद के साथ ओरल सेक्स की सुविधा भी ऑफर की जाएगी। जिसके लिए अलग से चार्ज लगेगा। ऑफर एक्सेप्ट करने वाले कस्टमर को 42 यूरोज देने होंगे। 

हालांकि अभी ये कैफे पूरी तरह से खुला नहीं है फिर भी इसके बारे में एडवरटीजमेंट किया जा रहा है। ये अजीबो-गरीब कैफे अपने कस्टमर्स को 42 यूरोज की कीमत पर एक कॉफी और प्रॉस्टीट्यूट उपलब्ध करवाएगा। ये कैफे स्विटजरलैंड के जेनेवा में इस साल के अंत कर खुलेगा। बता दें कि स्विटजरलैंड में प्रॉस्टीट्यूशन लीगल माना जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button