इस एक्ट्रेस ने चौंका देने वाली बात का खुद किया खुलासा

टीवी एक्ट्रेस प्र‍िया बठीजा ने साल 2017 में डीजे कवलजीत सलूजा संग शादी रचाई थी. लेकिन महज दो साल बाद प्र‍िया ने पत‍ि कवलजीत से तलाक लेने का फैसला कर ल‍िया है. सबसे चौंका देने वाली बात ये है ये प्र‍िया की दूसरी शादी है. प्र‍िया ने तलाक लेने का फैसला क्यों किया इस बारे में खुद एक्ट्रेस ने कई चौंका देने वाले खुलासे किए.

प्र‍िया ने स्पॉटबाय को द‍िए इंटरव्यू में बताया, ये बहुत दुर्भाग्य की बात है कि मैं आज तलाक के बारे में बात कर रही हूं. एक लड़की जो दूसरी बार इससे गुजर रही है. मैं एक फेयरटेल शादी में भरोसा करती थी, तभी तो मैंने दूसरी बार शादी करने की सोची. लेकिन अब भरोसा नहीं रहा.

प्र‍िया ने बताया, मैं अपना कर‍ियर बीच में रोककर शादी की वजह से रायपुर में जाकर बस गई. लेकिन जब मैं अपने पत‍ि और उनके पैरेंट्स के साथ रायपुर जाकर रहने लगी तो पता चला कि मेरे पत‍ि मुंबई में रहना चाहते हैं.

प्र‍िया ने बताया कि हम मुंबई श‍िफ्ट हो गए. मैंने अपने पत‍ि के कर‍ियर को बनाने की हर मुमकिन कोश‍िश की. लेकिन उसने इस र‍िश्ते को कभी गंभीरता से नहीं लिया. मैं स‍िर्फ उसके लिए मुंबई आने का एक ट‍िकट थी.

प्र‍िया ने सबसे चौंका देने वाली बात ये बताई कि ये घरेलू ह‍िंसा का केस बन गया. जब बात हद से ज्यादा आगे बढ़ गई तब मुझे ओश‍िवारा पुल‍िस स्टेशन में श‍िकायत करनी पड़ी.

मुझे बस इस र‍िश्ते में मेंटल और फिज‍िकल ट्रामा सहना पड़ा. ज‍िसका सबूत मेरे मेड‍िकल ब‍िल और पुल‍िस में दर्ज श‍िकायत है. प्र‍िया के वर्जन को सुनने के बाद जब इस बारे में उनके पत‍ि डीजे कवलजीत सलूजा से बातचीत की कोश‍िश की गई तो उन्होंने नो कमेंट कहते हुए बात को खत्म कर द‍िया.बता दें प्र‍िया बठीजा ने 22 मई 2017 को रायपुर में शादी रचाई थी. इस शादी में प्र‍िया और कवलजीत के चुन‍िंदा दोस्तों और पर‍िवार के सदस्य शामिल हुए थे.

कवलजीत की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जर‍िए साल 2016 में हुई थी. दोनों ने साल 2017 में शादी की. ये प्र‍िया की दूसरी शादी थी.

इसके पहले प्रिया ने टीवी एक्टर जत‍िन शाह के साथ साल 2009 में शादी रचाई थी. लेकिन दो साल बाद ही दोनों का र‍िश्ता टूट गया. प्र‍िया हाल ही में डायन शो में नजर आई थीं. इसके पहले वो सूर्यपुत्र कर्ण में गंगा के रोल में नजर आ चुकी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button