इस एक्ट्रेस के नमस्कार न करने पर भड़क गई थीं सरोज खान

सरोज खान हिंदी सिनेमा की उम्दा कोरियोग्राफर थीं। बड़े पर्दे पर उनके डांस मूव्स का जादू चलता था। माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) से लेकर ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) तक कई अभिनेत्रियों और अभिनेताओं को डांस का गुण सिखाया था। मगर क्या आपको पता है कि उन्होंने एक एक्ट्रेस के साथ इसलिए कोई फिल्म नहीं की क्योंकि उन्होंने उनके नमस्ते नहीं किया था। जानिए इस बारे में।

सरोज खान को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। गानों की एक-एक धुन पर जिस तरह अभिनेत्रियों के मूव्स चलते थे, इसके पीछे की कला सरोज खान की थी। वह बॉलीवुड की पहली महिला कोरियोग्राफर थीं जिन्होंने कई सिग्नेचर डांस मूव्स से धमाल मचा दिया। मिस्टर इंडिया में श्रीदेवी का हवा हवाई गाना हो, नगीना में मैं तेरी दुश्मन दुश्मन तू मेरा या फिर माधुरी दीक्षित का तेजाब का गाना एक दो तीन में डांस हो…, सरोज खान ने कई आइकॉनिक गानों को अपने डांस मूव्स से ब्लॉकबस्टर बनाया है।

सरोज खान ने पांच दशक तक अभिनेत्रियों को कोरियोग्राफ किया है। बड़े पर्दे पर डांस के जरिए उनकी शालीनता और बारीकता दिखती थी, लेकिन असल जिंदगी में वह अपने कठोर और सख्त बर्ताव के लिए मशहूर थीं। सेट पर वह एक्ट्रेसेज को फटकारने से जरा भी नहीं कतराती थीं। एक बार उन्होंने एक बॉलीवुड एक्ट्रेस को नमस्कार न करने पर फटकार लगा दी थी।

रवीना टंडन पर बिफर गई थीं सरोज खान
जी हां, खुद सरोज खान ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि कैसे वह से पर एक एक्ट्रेस पर बहुत भड़की थीं और उन्होंने तुरंत वो फिल्म छोड़ दी थी और फिर कभी साथ काम नहीं किया। ये अदाकारा थीं कि रवीना टंडन (Raveena Tandon)। 90 के दशक में टॉप एक्ट्रेसेज में गिनी जाने वालीं रवीना ने एक बार सरोज को सेट पर नमस्कार नहीं किया था जिसके चलते उन्होंने फिल्म ही छोड़ दी।

सरोज खान ने एक थ्रोबैक इंटरव्यू में इससे जुड़ा किस्सा शेयर करते हुए बताया था, “रवीना टंडन, मैं उस पर बहुत भड़क गई थी। उसने नमस्कार नहीं किया था और इतना भड़क गई थी कि मैंने वो पिक्चर ही छोड़ दी। उसके बाद उसके साथ कभी काम ही नहीं किया। हम लोगों के वक्त पर मतलब जब तक मास्टर हमको बैठने को न बोले, हम बैठते नहीं थे। अभी वो रिस्पेक्ट नहीं है।”

माधुरी दीक्षित को बताया था फेवरेट
सरोज खान ने कहा था कि माधुरी उनमें से एक थीं जो उनकी बहुत रिस्पेक्ट करती थीं। उन्होंने आगे कहा था, “फिर भी मैं यह नहीं कहूंगी कि सब में वैसा नहीं है। माधुरी दीक्षित मेरी फेवरेट है, क्योंकि उसने कभी काम से चोरी नहीं की। जो बताया, उतना किया। कभी ऐसा भी नहीं बोला कि मास्टर जी मेरा ये हाथ थोड़ा दर्द करता है, इसको सीधा कर दूं क्या? नहीं, मास्टर जी ने बोला है इतना लुक देना है तो इतना ही लुक देना है। कोई कुछ भी बोले उसको आकर, डायरेक्टर आकर समझाए कि तुम्हारा लुक इधर नहीं, इधर आना चाहिए तो बोलेगी मास्टर जी को बोलो ना।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button