इस एक्टर ने जवाब दिया कि तैमूर एक स्टार हैं, एक बॉर्न स्टार, सुपरस्टार…!!!!

सुनील ग्रोवर ने सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ में जबरदस्त एक्टिंग की है । लोग उनके काम को सराह रहे हैं । वहीं ‘भारत’ बॉक्स ऑफिस पर भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है । हाल ही में एक इंटरव्यू में सुनील ग्रोवर ने ‘भारत’ में काम करने को लेकर अपना अनुभव शेयर किया । साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वो करीना कपूर के बेटे तैमूर के फैन हैं ।

इंटरव्यू के दौरान सुनील से पूछा गया कि तैमूर की फोटो और वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने पर उनके दिमाग में क्या आता है। इस पर एक्टर ने जवाब दिया कि तैमूर एक स्टार हैं, एक बॉर्न स्टार, सुपरस्टार। सुनील कहते हैं, ‘मुझे लगता है कि उनका जिस तरह का ऑरा है, वैसा किसी का नहीं है।’

\
सुनील ग्रोवर की इस बात से शायद हर कोई इत्तेफाक रखता है। तभी तो तैमूर इतने पॉपुलर हैं। अक्सर तैमूर की फोटोज और वीडियोज सामने आते हैं जिसे दर्शक खूब पसंद करते हैं । बता दें कि फिल्म ‘भारत’ में सुनील ग्रोवर ने हंसाया भी तो रुलाया भी। उन्होंने इमोशनल सीन को भी बखूबी निभाया ।

सुनील ने इस फिल्म में सलमान खान के किरदार भारत के करीबी दोस्त विलायती का रोल निभाया है । सुनील ने साइड रोल में होने के बावजूद फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया । भारत ईद के मौके पर 5 जून को रिलीज हुई थी ।

इस फिल्म ने पहले ही दिन 42 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया । वहीं दूसरे दिन की कमाई 31 करोड़ रुपए रही है । इसी के साथ ये फिल्म सलमान के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है। फिल्म में सलमान और सुनील के अलावा कटरीना कैफ, दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ भी अहम किरदारों में नजर आए।





