इस आसान तरीके से बनाये बालों को खूबसूरत व चमकदार

सभी लड़कियां खूबसूरत लंबे व चमकदार बाल पाना चाहती हैं, पर आज के समय में बालों की देखभाल करना बहुत कठिन हो गया है। आज के इस बिजी जीवन स्टाइल में किसी के पास अपने बालों की देखभाल करने का समय नहीं रहता है। जिसके कारण बाल रूखे व बेजान हो जाते हैं। आज हम आपको एक ऐसे हेयर मास्क के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके प्रयोग से आप अपने बालों को खूबसूरत लंबा व चमकदार बना सकते हैं।
सभी लड़कियां खूबसूरत लंबे व चमकदार बाल पाना चाहती हैं, पर आज के समय में बालों की देखभाल करना बहुत कठिन हो गया है। आज के इस बिजी जीवन स्टाइल में किसी के पास अपने बालों की देखभाल करने का समय नहीं रहता है। जिसके कारण बाल रूखे व बेजान हो जाते हैं। आज हम आपको एक ऐसे हेयर मास्क के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके प्रयोग से आप अपने बालों को खूबसूरत लंबा व चमकदार बना सकते हैं।
सामग्री-
एलोवेरा जेल- दो चम्मच, दही- 250 ग्राम, अंडे- दो
हेयर मास्क बनाने का तरीका-
हेयर मास्क बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में ऊपर बताई गई सभी चीजों को डालकर अच्छे से मिक्स करें। हेयर मास्क लगाने से पहले अपने बालों को शैंपू से धो कर सुखा लें। अब अपने बालों में हेयर मास्क लगाएं। जब यह सूख जाए तो इसे हल्के गुनगुने पानी से साफ करें। इस हेयर मास्क का प्रयोग करने से बालों को मजबूती व नमी दोनों मिलती है। इसके अतिरिक्त अगर आप के बाल घुंघराले या फिर रूखे हैं तो इस हेयर मास्क को लगाने से बाल हमेशा हाइड्रेट रहेंगे। इस हेयर मास्क का प्रयोगकरने से दो मुंहे बालों के साथ-साथ डैंड्रफ की समस्या भी दूर हो जाती है। इसके अतिरिक्त यह मास्क बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है व बालों को नई चमक प्रदान करता है।
The post इस आसान तरीके से बनाये बालों को खूबसूरत व चमकदार appeared first on Hindi News, Viral News, Latest News in Hindi, Bollywood News, हिन्दी समाचार – PagalParrot Hindi.