कुछ इस अंदाज में बेटे का बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी काजोल, देखे तस्वीर

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने बेटे युग देवगन का बर्थड सेलिब्रेशन एक खास अंदाज में शुरू कर दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर युग के साथ एक तस्वीर शेयर कर युग के बर्थडे वीक की जानकारी साझा की है.

दरअसल, काजोल ने युग के बर्थडे से कुछ समय पहले युग को गले लगाए एक प्यारी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया. फोटो शेयर करते हुए काजोल ने लिखा है, “बर्थडे वीक शुरू”. मां-बेटे की इस एडोरेबल फोटो पर काजोल की बहन तनीशा और उनके दोस्तों ने भी कमेंट किया है. बता दें युग 13 सितंबर को नौ साल के हो जाएंगे. उनकी यह क्यूट फोटो इंटरनेट पर लोगों का ध्यान खींच रही है.

थिएटर एंड सिनेमा, दोनों में क्राफ्ट की जरूरत होती है- निशांक वर्मा

https://www.instagram.com/p/B2RcazWJuF3/?utm_source=ig_embed

काजोल और अजय दोनों ही अक्सर सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करते रहते हैं. युग के अलावा दोनों की एक बेटी न्यासा भी हैं जो लाइमलाइट में रहती हैं. पिछले दिनों अजय-काजोल और युग की लंदन वेकेशन की तस्वीरों ने भी लोगों का ध्यान खींचा था.

कॉफी विद करण शो के दौरान काजोल ने बच्चों को लेकर अपने और अजय के बिहेवियर पर खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा था कि जब कभी दोनों बच्चे बाहर जाते हैं तो अजय उनसे बेसिक डिटेल्स पूछते हैं. जैसे कहां जा रहे हो? कब तक लौटेंगे? किसके साथ जा रहे हैं?.

https://www.instagram.com/p/BzLhkB9JFuL/?utm_source=ig_embed

शो में अजय ने कहा था कि उनसे ज्यादा परेशान काजोल रहती हैं. मेल दोस्तों के साथ बेटी न्यासा के बाहर जाने को लेकर वे बहुत ज्यादा परेशान नहीं रहते, लेकिन काजोल सोचती रहती हैं. न्यासा के लिए घर पहुंचने का डेडलाइन साढ़े 11-12 बजे तक है और वो आ भी जाती है. लेकिन उसके आने तक काजोल सो चुकी होती है. युग के लिए भी उनका बिहेवियर कुछ ऐसा ही है.

https://www.instagram.com/p/BsDXGfAAd22/?utm_source=ig_embed

वर्कफ्रंट की बात करें तो काजोल को पिछली बार ईला हेलीकॉप्टर में देखा गया था. वहीं अजय की पिछली फिल्म दे-दे प्यार दे थी. दोनों के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो काजोल और अजय 12 साल बाद एक बार फिर फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर में एक साथ नजर आएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button