इरफान खान ने ‘हिंदी मीडियम’ पर लगाया ये बड़ा आरोप…

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान की आने वाली फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ पर कहानी चुराने का आरोप लगा है. कहा जा रहा है कि उनकी फिल्म साल 2014 में आई बांग्ला फिल्म ‘रामधनु’ की कॉपी है. हालांकि, फिल्म के निर्देशक साकेत चौधरी ने इन खबरों को गलत बताया है.

अभी अभी: विनोद खन्ना के बाद अब बिग बी की तबीयत बिगड़ी, बॉलीवुड में मचा हडकंप

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान

विडियो: किचन में थे सनी लिओनी के भैय्या और भाभी, किसी ने बना लिया वीडियो

उनके मुताबिक फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ एक ऐसी कहानी है जिसमें एजुकेशन किस तरह से समाज में अब गैरबराबरी पैदा करने वाला उपकरण बनता जा रहा है और यह सब सिर्फ अंग्रेजी भाषा के आधार पर किया जा रहा है. सरकारी स्कूल से लेकर प्राइवेट स्कूलों तक, हिंदी मीडियम स्कूल से लेकर इंग्लिश मीडियम स्कूल तक सब में भेदभाव और गैरबराबरी का सामना आज के दौर में भी करना पड़ रहा है.

साकेत के अनुसार इरफान और उन्होंने पिछले एक साल तक इस कहानी पर रिसर्च किया और यह फिल्म समाज की मुख्य सामग्री पर आधारित है जिसे बहुत सोच समझकर बनाया गया है. बिना किसी तथ्य को जाने जल्दबाजी में फिल्म के खिलाफ कोई भी धारणा लगाने से पहले उसके बारे में जान लें. इन सभी बातों की पुष्टि 12 मई, 2017 को इरफान और पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर की ‘हिंदी मीडियम’ देखकर ही की जा सकती है.

क्या है बांग्ला फिल्म की कहानी?

बांग्ला फिल्म ‘रामधनु’ नंदिता रॉय और शिबप्रसाद मुखर्जी द्वारा निर्देशित एक ऐसी मां की कहानी है जो अपने पांच साल के बेटे का अंग्रेजी मीडियम स्कूल में दाखिला कराने के लिए मेहनत करती है, लेकिन बेटा एंट्रेस एग्जाम को पास करने में फेल हो जाता है और उसके आवेदन को रिजेक्ट कर दिया जाता है.

फिल्म ‘रामधनु’ में महिला के पति को मध्यवर्गीय का दिखाया गया है जो कि एक दुकान का मालिक है और अंग्रेजी नहीं बोल पाता है. लेकिन अपनी पत्नी की इच्छा पूरी करने के लिए वह सारी कोशिशें करता है.

आपको बता दें की फिल्म का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज कर दिया गया है जिसके बाद से ही दोनों फिल्मों के आपस में मिलने को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं.

Back to top button