इमरान हाशमी की फिल्म ‘राज रीबूट’ भी हुई पायरेसी का शिकार
खबर है कि विक्रम भट्ट के द्वारा निर्देशित इस फिल्म के मंगलवार को ऑनलाइन लीक होने की खबर सामने आई। ट्विटर पर यह मामला फैन्स के बीच ट्रेंडिंग में शामिल था। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने कहा कि यह फिल्म ऑनलाइन ही मौजूद है। आपको बता दें कि फिल्म के रिलीज होने में केवल एक ही दिन शेष हैं।
इमरान हाशमी की हॉरर फिल्म ‘राज रीबूट’ भी लीक हो गई है। हाल ही में यह चौथी फिल्म है जिसे पायरेसी का शिकार होना पड़ा है। इससे पहले ‘उड़ता पंजाब’, ‘द ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ और ‘सुल्तान’ के साथ ऐसा हो चुका है।
ऐसे में ट्विटर पर इमरान हाशमी ने फैन्स से इस पायरेसी को बढ़ावा न देने का अनुरोध किया है। इमरान ने अपने अकाउंट पर पायरेसी के खिलाफ एक नोट भी पोस्ट किया है। वहीं इमरान ने फैन्स से कहा ‘आप लोग थिएटर में जाकर ही फिल्म देखें।’ ‘राज रीबूट’ 16 सितंबर को रिलीज होना है।
इस बार भी लीक के मामले में बताया जा रहा है कि जो कॉपी सेंसरबोर्ड में भेजी गई थी वहीं लीक हो गई है जबकि बोर्ड ने इस बात को सिरे से नकार दिया है।
यह है वो लैटर जो इमरान ने ट्विटर पर पोस्ट किया है।
फिलहाल आप देखिए इमरान की फिल्म का ट्रेलर।